Kabaddi Player Sandeep Nangal Ambia Murder: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) जिले में सोमवार शाम कुछ अज्ञात हमलावरों ने कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल (Kabaddi  Player Sandeep Nangal Ambia) की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना उस समय हुई जब शाहकोट के मल्लियां कलां गांव में कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी.


संदीप एक फेमस कबड्डी खिलाड़ी थे


टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि एक अन्य युवक के पैर में भी गोली लगी है. फिलहाल पुलिस हत्यारों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि संदीप एक लोकप्रिय कबड्डी खिलाड़ी था और शाहकोट के पास नंगल अंबिया गांव के रहने वाले था.


एक प्रोफेशनल कबड्डी खिलाड़ी के रूप में नांगल ने, स्टॉपर की स्थिति में खेला.  वह कबड़्डी खेलते हुए बड़े हुए और राज्य स्तरीय मैच खेलकर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. उनके फैंस उन्हें 'ग्लेडिएटर' बुलाते थे. उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक कबड्डी की दुनिया पर राज किया और पंजाब के अलावा कनाडा, यूएसए, यूके में बहुत अच्छा खेला.


कार में सवार होकर आए थे हमलावर


बताया जा रहा है कि संदीप टूर्नामेंट में शामिल होने आया था और कुछ लोग उसके साथ सेल्फी ले रहे थे तभी एक कार में चार-पांच हमलावर वहां पहुंचे. उनमें से दो ने लोगों को डराते हुए हवा में फायरिंग की और अन्य दो ने कबड्डी खिलाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग गए.


पुलिस मामले की जांच में जुटी


जालंधर (ग्रामीण) के पुलिस उपाधीक्षक (नकोदर) लखविंदर सिंह ने कबड्डी खिलाड‍़ी की हत्या की पुष्टि की है. पुलिस को शक है कि कबड्डी खिलाड़ी को आठ से दस गोलियां मारी गईं. फिलहाल पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है.


 


ये भी पढ़ें


Punjab Weather Forecast: पंजाब में गर्मी ने परेशान करना किया शुरू, तापमान भी दिखा रहा तेवर, जानें- मौसम का हर अपडेट


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, यहां करें चेक