Jalandhar West By Election Result 2024: पंजाब के जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर संपन्न चुनाव का परिणाम शनिवार को आ गया. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने बीजेपी प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी है. बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल की हार पर आप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. आम आदमी पार्टी ने इस जीत को सीएम भगवंत मान सरकार के विकास कार्यों पर जनता की मोहर करार दिया है.


आम आमदी पार्टी ने एक्स पोस्ट पर कहा, जालंधर वेस्ट में आप की झाड़ू चल गई. जालंधर वेस्ट की जनता ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत को भारी मतों से विजयी बनाकर मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के विकास कार्यों पर मोहर लगा दी है. जालंधर वेस्ट की जनता को दिल से शुक्रिया. आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं और कर्मठ कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई.






CM के विकास पर जनता की मोहर 


पंजाब के जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव 2024 में आप प्रत्याशी मोहिंदर भगत को कुल 55,246 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी और आप के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल को 17,921 मत मिले हैं. तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर को 16,757 वोट मिले हैं. आप प्रत्याशी 37,325 वोट से जीत हासिल करने में सफल रहे हैं. इस जीत के बाद से पंजाब आप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इसे भगवंत मान सरकार की जीत माना जा रहा है.


संजय सिंह ने पार्टी की इस जीत पर कहा कि आम आदमी पार्टी को जिसने धोखा दिया उसकी राजनीति खत्म हो गई. याद करो जो AAP से BJP में कौन गया और उसका क्या हाल हुआ? 


Jalandhar West Bypoll Result: जालंधर वेस्ट से AAP प्रत्याशी मोहिंदर भगत की जीत पर CM भगवंत मान की पहली प्रतिक्रिया, क्या कहा?