फरीदकोट, पंजाब की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेंस युवाओं के लिए नौकरी का बढ़िया अवसर लायी है. यहां स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल के एक हजार से ऊपर पदों पर भर्तियां निकली हैं जिनके लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. बीयूएफएचएस रिक्रूटमेंट 2021 के तहत कुल 1068 पद भरे जाएंगे.


बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस, पंजाब में निकले इन पदों के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप आधिकारिक साइट पर दिया हुआ नोटिस देख सकते हैं. मोटे तौर पर बताना हो तो रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत बीएफयूएचएस ने नर्स, डाइट सुपरवाइजर, होटल असिस्टेंट, एनएसथीसिया टेक्निशियन, फिजियोथैरेपिस्ट, रेडियोथैरेपी टेक्निशियन आदि पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अमृतसर, पटियाला और अन्य अटैच्ड हॉस्पिटल्स में मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च विभाग के अंतर्गत होगी.


महत्वपूर्ण तारीखें -


बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस के इन पदों के लिए आवेदन 1 दिसंबर 2021 से आरंभ हो चुके हैं. अगर आप भी इच्छुक और योग्य हों तो बीएफयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2021 है. इन पदों के बारे में जानकारी हासिल करनी हो या फिर आवेदन करना हो, दोनों ही कामों के लिए आपको यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – bfuhs.acin


शैक्षिक योग्यता –


बीएफयूएचएस के इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. अधिकतम पदों के लिए बारहवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि उनके पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना जरूरी है. कुछेक पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन मांगा गया है. बेहतर होगा हर पद के विषय में अलग और विस्तृत जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


RSMSSB Village Development Officer Exam 2021: राजस्थान विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर परीक्षा की आयोजन तिथि घोषित, देखें डिटेल्स 


MPTET 2021: मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए फिर से खुलेगी रजिस्ट्रेशन विंडो, कैंडिडेट्स अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई