Punjab News: पंजाब विधानसभा में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया है. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने हालांकि इस प्रस्ताव का विरोध किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है.
कैप्टन अमरिंदर का दावा है कि बीएसएफ (BSF) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाना संघीय ढ़ांचे के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा, ''बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का फैसला संघीय ढ़ांचे के खिलाफ नहीं है और ना ही यह राज्य के कानून से जुड़ा हुआ मामला है. लोग इस मामले का अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.''
अमरिंदर सिंह ने उठाया राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा
अमरिंदर सिंह का कहना है कि लोग राष्ट्रीय सुरक्षा और राज्य की कानून व्यवस्था में फर्क नहीं कर रहे हैं. पूर्व सीएम ने कहा, ''इस मुद्दे का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. राज्य की कानून व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा दो अलग अलग चीजें हैं. बीएसएफ पंजाब पुलिस की तरह है और यह हमारी अपनी फोर्स है किसी विदेशी की नहीं. बीएसएफ कोई बाहरी नहीं है और ना ही कोई विदेशी सेना हमारी जमीन पर कब्जा करने आई है.''
बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया था. पंजाब में केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध हुआ और इसे राज्य की कानून व्यवस्था पर हमले के रूप में देखा गया. पंजाब विधानसभा में आज तमाम दलों की सहमति के साथ केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया.