Punjab News: पंजाब के माझीवाड़ा में उप तहसील में तैनात कानूनगो बलजीत सिंह को समराला के विधायक जगतार सिंह दयालपुरा ने 15,000  रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है. माझीवाड़ा पुलिस ने कानूनगो को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.  विधायक  का तहना है कि मेहरबान निवासी रणमिंदर सिंह ने उन्हें बताया कि गांव उधोवाल में उनकी जमीन है. माछीवाड़ा कानूनगो बलजीत सिंह ने जमीन की तकसीम व दाल वारंट के लिए 40 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी.


आरोप है कि कानूनगो ने इस मामले मे के लिए 25 हजार की डील फाइनल की थी. कानूनगो ने पहले 10,000 रुपये रिश्वत ली थी और बुधवार को जब 15,000 रुपये की बकाया राशि दिया गया था. शिकायतकर्ता ने दिए हुए 500-500 रुपये के नोटों की फोटो कापी पास रख ली थी.


विधायक ने ऐसा पकड़ा आरोपी
विधायक ने कहा कि रणमिंदर सिंह ने माछीवाड़ा सब-तहसील के कानूनगो को बकाया 15,000 रुपये का रिश्वत दी तो  वह तुरंत मौके पर पहुंचे और कानूनगो की जेब से रिश्वत के 15 हजार रुपये बरामद कर लिया. उन्होंने सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले अधिकारियों को फटकार भी लगाई और कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भ्रष्टाचार के मामले में अपने मंत्री को बख्शा नहीं है, इसलिए लोगों से रिश्वत मांगने वाले किसी भी सरकारी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.


दयालपुरा ने लोगों से कहा कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी उनसे रिश्वत की मांग करता है तो वह सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत कंप्लेन करें. उप-तहसील में छापेमारी के बाद हंगामा हुआ और मौके पर डीएसपी समराला हरविंदर सिंह खहिरा व थाना मुखी विजय कुमार मौके पर पहुंचे और बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.



यह भी पढ़ें:


Punjab Weather Forecast Today: पंजाब में आज से मौसम रहेगा साफ, जानें- मानसून के आने को लेकर क्या है ताजा अपडेट


Haryana Municipal Election Results 2022 Highlight: हरियाणा नगर निकाय चुनाव में BJP-JJP गठबंधन का 25 सीटों पर कब्जा, AAP और इनलो की एक-एक सीट पर जीत