Punjab Kisan Andolan:  पंजाब में विभिन्न स्थानों पर बुधवार को तीसरे दिन भी किसानों ने रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया, जिससे 128 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुईं. रेलवे के फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों के अनुसार 59 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. 34 ट्रेनों को उनके नियत प्रस्थान स्टेशन की जगह किसी दूसरे स्टेशन से चलाया गया और 35 ट्रेनों को उनके निर्धारित गंतव्य स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया.



प्रभावित ट्रेनों में सबसे अधिक मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें


प्रभावित होने वाली 128 ट्रेनों में से 104 ट्रेनें मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें थीं, जबकि 24 यात्री ट्रेनें थीं.मंडल रेल प्रबंधक (फिरोजपुर मंडल) सीमा शर्मा ने कहा कि यात्रियों को हर संभव मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए रेलवे ने सभी स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं.आपको बता दे कि इस आंदोलन के चलते वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं यह लोग कटरा स्टेशन पर ही फंसे हुए हैं.कटरा स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों को बीच में ही रोकना पड़ा है.इन ट्रेनों में डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस और अहमदाबाद-जम्मू तवी है. 


किसानों की है विभिन्न मागें


उन्होंने कहा, 'हम यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए कम दूरी के स्टेशनों के बीच ट्रेनें चलाने की कोशिश कर रहे हैं.'किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने सोमवार को आंदोलन शुरू किया था. वे पूर्ण कर्ज माफी, कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर चले आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजा देने और उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें..


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 हजार 495 नए केस दर्ज, 434 लोगों की मौत


Punjab Election 2022: पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ चुके हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजीव गांधी से थी नजदिकियां