Punjab: युवक ने लगाया चार लड़कियों पर कार से अगवा कर गैंगरेप का आरोप, इस वजह से नहीं दर्ज कराई शिकायत
Ludhiana News: इस व्यक्ति ने स्थानीय पत्रकारों को बताया है कि उसे अगवा करने वाली लड़कियां अच्छे घराने की लग रही थीं, क्योंकि सभी आपस में अंग्रेजी में बात कर रही थीं और उससे पंजाबी में बात कर रही थीं.
![Punjab: युवक ने लगाया चार लड़कियों पर कार से अगवा कर गैंगरेप का आरोप, इस वजह से नहीं दर्ज कराई शिकायत Punjab Laborer Accused Four Girls of Abducting them from car Raping them Ludhiana Punjab: युवक ने लगाया चार लड़कियों पर कार से अगवा कर गैंगरेप का आरोप, इस वजह से नहीं दर्ज कराई शिकायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/11bb12391c5669e9744ede90e171b3571669189807647271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जालंधर में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि कार सवार चार लड़कियों ने उसका अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया. आरोप लगाने वाले व्यक्ति का कहना है कि लड़कियों ने उसकी आंख में कोई स्प्रे कर दिया था, इससे वह बेहोश हो गया था. उसका आरोप है कि लड़कियां उसे एक अज्ञात स्थान पर लेकर गईं और उसके साथ रेप किया. इस व्यक्ति ने अगवा करने वाले लड़कियों की उम्र करीब 20 साल बताई है. इस व्यक्ति ने मामले की पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई है. लेकिन पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या कहना है कथित रेप पीड़ित का
आरोप लगाने वाले व्यक्ति का दावा है कि वह शादीशुदा और बच्चों का बाप है. उसका कहना है कि वह एक चमड़ा कारखाने में काम करता है. उसका कहना है कि यह घटना सोमवार की है. उसने बताया कि सोमवार को जब वह घर लौट रहा था तो कपूरथला रोड पर उसके पास सफेद रंग की एक कार आकर रुकी. कार में चार लड़कियां सवार थीं. कार चला रही लड़की ने उसे एक पर्ची देकर उस पर लिखे पते के बारे में पूछा. उसका कहना है कि जब वह पर्ची पढ़ रहा था तो लड़की ने उसकी आंख में कोई चीज स्प्रे की. इससे वह बेहोश हो गया. उसे जब उसे होश आया तो वह कार में उन लड़कियों के साथ बैठा था. उसकी आंखों पर पट्टी बंधी थी और उसका हाथ पीछे की ओर बंधा था.
इस व्यक्ति का कहना है कि लड़कियां उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गईं. उसने बताया हैं कि लड़कियां शराब पी रही थीं और उसे भी शराब पीने के लिए मजबूर किया. उसका दावा है कि इसके बाद चारों लड़कियों ने उसके साथ रेप किया. उसका दावा है कि लड़कियां सुबह करीब तीन बजे उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर और हाथ पीछे बांधकर फरार हो गईं.
लड़कियों के बारे में क्या जानकारी दी है
'फर्स्टपोस्ट' बेवसाइट के मुताबिक इस व्यक्ति ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि उसे अगवा करने वाली लड़कियां अच्छे घराने की लग रही थीं, क्योंकि सभी आपस में अंग्रेजी में बात कर रही थीं और उससे पंजाबी में बात कर रही थीं.
इस व्यक्ति ने पुलिस में इस मामले की शिकायत नहीं दर्ज कराई है. उसका कहना है कि उसकी पत्नी ने यह कहकर पुलिस में शिकायत कराने से रोक दिया कि वह सुरक्षित लौट आया है और शिकायत करने से परिवार की बदनामी होगी. हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विभाग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)