Punjab News: पंजाब में आईएएस अधिकारी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने और दो लाख नकदी पर हाथ साफ कर दिया है. पंजाब कैडर की 2014 बैच की आईएएस अधिकारी साक्षी साहनी के सेक्टर 7 स्थित सरकारी घर में मंगलवार को अज्ञात लोगों ने चोरी की है. साहनी वर्तमान में पटियाला उपायुक्त के पद पर तैनात हैं. चोरों ने साहनी के घर से दो लाख रुपये नकद, दो जोड़ी सोने का कान के, एक सोने की चेन, एक हीरे का कान का सेट, कंगन का एक सेट सहित अन्य कीमती सामान चोरी किया है. 


पुलिस ने पंजाब पुलिस के सिपाही हरनेक सिंह की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है. सिपाही ने पुलिस को सूचना दी कि वह सरकारी आवास पर पहुंचे तो  कम से कम घर के दो कमरों में तोड़फोड़ की गई थी और कीमती सामान गायब था. लूटे गए घर को देखने के बाद उन्होंने साहनी को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि रायपुर खुर्द गांव निवासी सिपाही हरनेक ने अपनी शिकायत में बताया कि घर का एक ड्राइवर भी लापता है.


वहीं साहनी ने कहा, मेरे घर से नकदी और कुछ आभूषणों की चोरी हुई है. सूत्रों ने कहा कि सरकारी आवास महिला आईएएस अधिकारी को आवंटित किया गया था जब उन्हें अतिरिक्त सचिव, समन्वय और मुख्य सचिव, पंजाब के एक अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था. उन्हें इसी साल 4 अप्रैल को पटियाला डीसी के पद पर तैनात किया गया है. वह पटियाला जिले की पहली महिला डीसी हैं. सेक्टर-26 थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं चंडीगढ़ पुलिस की फोरेंसिक टीम ने घर का दौरा किया है. 


ये भी पढ़ें-


Punjab News: संगरूर में प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार पर सीएम मान का बड़ा हमला, कहा- कई अंदर गए, कुछ की तैयारी



Sangrur Bypoll Result: सीएम भगवंत मान के गढ़ संगरूर में अकाली दल के सिमरनजीत मान ने बनाई बढ़त, आप पिछड़ी