Punjab Law University: पंजाब में एक बार फिर से कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. पंजाब के पटियाला स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय लॉ विश्वविद्यालय में बुधवार को कोविड-19 के 46 नए मामले सामने आए हैं. जिससे यहां की कुल मामलों की संख्या 60 हो गई. अधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर को एक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. पटियाला जिले में यह एकमात्र कंटेनमेंट जोन है.


स्वास्थ्य अधिकारियों को विश्वविद्यालय भेजा गया 
स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को विश्वविद्यालय भेजा गया है. एक अधिकारी ने कहा कि मामलों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किए बिना परिसर में कई फेयरवेल पार्टियों का आयोजन किया गया था.


Captain Amarinder Singh ने पीएलसी का फ्यूचर प्लान बनाया, कहा- देश को 2024 में चाहिए मजबूत सरकार


विश्वविद्यालय में कुल 60 केस आए 
बता दें कि अब तक विश्वविद्यालय परिसर में कुल 60 केस आ चुके हैं. सिविल सर्जन डा. टाजू धीर ने बताया कि पिछले दिनों के दौरान जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इससे पहले भी रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में 3 छात्र पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं सोमवार को 4 छात्र पॉजिटिव पाए गए थे. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में 7 छात्रों के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने विश्वविद्यालय के एक हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन बना दिया था.


यह सिलसिला यहीं नहीं रुका इसके बाद मंगलवार को 8 और छात्र पॉजिटिव आए थे. बुधवार को विश्वविद्यालय में एक साथ 46 नए केस सामने आने से परिसर में अफरातफरी मच गई. स्वास्थ्य विभाग अभी भी विश्वविद्यालय परिसर में कोविड की सैपलिंग कर रहा है. सिविल सर्जन ने स्टूडेंट्स और प्रबंधकों को बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिया है. 


Punjab News: कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के राज्यपाल से की मुलाकात, राज्य की कानून व्यवस्था पर जताई चिंता