Punjab News: स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के सुरक्षाकर्मियों ने ट्रक ड्राइवर को मारा, मामला तूल पकड़ने पर नेता ने मांगी माफी
Punjab News: दरअसल ट्रक से हुई टक्कर से कुलता सिंह सांधवां की कार को थोड़ी खरोंच लग गई थी, जिसके बाद संधवां के सुरक्षाकर्मियों ने ट्रक ड्राइवर को बुरी तरह पीटा.
Punjab Vidhansabha Speaker Car Accident: पंजाब विधानसभा के स्पीकर और AAP नेता कुलतार सिंह संधवां की सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी गार्ड्स ने ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. संधवां गुरुवार को अमृतसर जा रहे थे तभी एक ट्रक ड्राइवर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मी ट्रक ड्राइवर से भिड़ गए और उसे ट्रक से उतारकर उसकी जमकर पिटाई की.
मामले के तूल पकड़ने पर संधवां को मांगनी पड़ी माफी
यह घटना डाबरजी गांव के पास अमृतसर-जालंधर बाइपास रोड पर हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मामले के तूल पकड़ने पर स्पीकर ने एक वीडियो जारी कर अपने सुरक्षाकर्मियों की हरकत पर माफी मांगी है, साथ ही उन्होंने इस मामले में एक स्वतंत्र जांच की भी मांग की है.
पंजाब ट्रक एकता यूनीयन के अध्यक्ष ने की घटना की निंदा
इस घटना को लेकर पंजाब ट्रक एकता यूनीयन के अध्यक्ष ने कहा कि जहां पर हादसा हुआ वहां पर पुल बन रहा है और काफी ट्रेफिक रहता है. विधान सभा के सपीकर के सुरक्षाकर्मियों ने जो मारपीट की है वो अति निंदनीय है. उन्होंने आगे कहा कि सीएम भगवंत मान कहते हैं कि ये सरकार आम लोगों की सरकार है पर उनके सुरक्षाकर्मी किस तरह मारपीट कर रहे हैं जो कि बहुत ही गलत तरीका है.-
लोग बोले- ड्राइवर की गलती नहीं
वहीं इस घटना के चश्मदीदों ने कहा कि प्याज से लदे एक ट्रक ने स्पीकर की कार को खरोंच दिया. उन्होंने कहा कि जहां यह घटना हुई वहां केवल एक तरफ की रोड चल रही थी और दूसरी तरफ मरम्मत का काम चल रहा था. ऐसे में स्पीकर की कार को सुरक्षित रास्ता देना ट्रक ड्राइवर के लिए काफी मुश्किल था.
यह भी पढ़ें:
Punjab Lumpy Virus: लंपी वायरस पर पंजाब सरकार का फैसला- बाहरी राज्यों से आने वाले पशुओं पर लगाई रोक