Ludhiana Liquid Carbon Dioxide Gas Leak: पंजाब के लुधियाना में ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनी में बड़ा हादसा हुआ. कंपनी में कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon Dioxide) गैस लीक होने से हड़कंप मच गया. गैस लीक होने की वजह से पास की होजरी फैक्ट्री के 5 मजदूर बेहोश हो गए. लुधियाना के गियासपुरा इलाके में ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनी वेलटेक में मंगलवार की सुबह लिक्विड कार्बन डाइऑक्साइड हवा में लीक हो गई, जिससे आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई. इससे पास की फैक्ट्री में काम करने वाले 5 लोग बेहोश हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


सेफ्टी वॉल्व से लीक हुई गैस


इस घटना को लेकर एडीसी की तरफ से बताया कि यह घटना सुबह करीब 7:15 बजे हुई. जब लिक्विड कार्बन डाइऑक्साइड गैस कंटेनर आया और इस बीच सेफ्टी वॉल्व से गैस लीक हो गई. हालांकि फोरमैन ने समझदारी से वाल्व को अपने मुंह पर गीले कपड़े से बंद कर दिया और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए ऑक्सीजन चालू कर दिया. 


एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद


इस हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर बुलाया गया और बठिंडा से एक विशेष टीम भी पहुंच रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. वहीं जिन लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया उनकी हालत भी ठीक है. एनडीआरएफ की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही एडीसी राहुल चाबा ने बताया कि लिक्विड कार्बन डाइऑक्साइड को मैन स्टोरेज यूनिट में ट्रांस्फर करने के लिए 12 टन के टैंकर के आने पर रिसाव हुआ था. वहीं ऑक्सीजन बनाने वाली फैक्ट्री में लिक्विड कार्बन डाइऑक्साइड गैस लीक होने के बाद पंजाब पुलिस ने फैक्ट्री के आसपास के इलाके को सील कर दिया है. 


Sidhu Moose Wala Murder Case: गैंगस्टर से रिश्ते और अफसाना खान से पूछताछ पर मूसेवाला के पिता ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा?