Sangrur Lok Sabha Bypoll: संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ता और संगरूर में पार्टी के जिला इंचार्ज गुरमेल सिंह को टिकट दिया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरमेल सिंह के नाम का एलान किया है.


इस वजह से खाली हुई सीट
संगरूर की लोकसभा सीट पर 23 जून को मतदान होना है. भगवंत मान के इस्तीफा देने की वजह से यह सीट खाली हुई थी. पंजाब के सीएम भगवंत मान दो बार इस सीट से सांसद रहे हैं. टिकट पाने वालों की रेस में भगवंत मान की बहन का नाम भी चल रहा था. लेकिन आम आदमी पार्टी ने परिवारवाद के आरोप से बचने के लिए उन्हें टिकट नहीं दिया.


दिलचस्प होगा मुकाबला
संगरूर की लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव आम आदमी पार्टी के लिए आसान नहीं रहने वाला है. इस चुनाव को आम आदमी पार्टी की सरकार के तीन महीने के कार्यकाल के सबसे बड़े इंतिहान के तौर पर देखा जा रहा है. इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब सरकार पर कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पाने के आरोप लग रहे हैं. तमाम विपक्षी दल भगवंत मान के सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी में कटौती करने के फैसले को हत्या के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं.


ये हो सकता है फैक्टर
संगरूर की लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सिद्धू मूसेवाला के बड़ा फैक्टर होने की वजह शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के मुखिया सिमरजीत मान का चुनाव लड़ना भी है. सिद्धू मूसेवाला ने एलान किया था कि वो संगरूर में हो रहे उपचुनाव में सिमरजीत मान के लिए प्रचार करेंगे. अब मूसेवाला की हत्या के बाद उनके फैंस सिमरजीत मान के साथ खड़े दिखाई दे सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Punjab: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने दी जानकारी, सभी विपक्षी पार्टियों की बैठक हुई स्थगित


Punjab News: कांग्रेस को मान पर भरोसा नहीं, मूसेवाला मर्डर केस में राज्यपाल से NIA या CBI जांच की मांग