Punjab Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को पंजाब के दौरे पर हैं. जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल का यह पहला पंजाब दौरा है. पंजाब दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेकेंगे. इसके बाद वे अमृतसर में ही आप के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के लिए रोड शो में शामिल होंगे. उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे.


अरविंद केजरीवाल जेल जाने से पहले 12 मार्च को पंजाब के दौरे पर थे. उन्होंने मोहाली में आम आदमी पार्टी के चुनावी कैंपेन को लॉन्च किया था. इसके साथ ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था.उनकी गिरफ्तारी के बाद भगवंत मान चुनावी प्रचार की पूरी कमान संभाल रहे थे. अरविंद केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान सीएम मान दो बार उनसे मिलने के लिए गए थे.


पंजाब में कांग्रेस और AAP की रहा अलग-अलग
पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों पार्टियों ने यहां अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था. आप की तरफ से अपने 5 मौजूदा मंत्रियों और 3 विधायकों को मैदान में उतारा गया है. वहीं जिस अमृतसर लोकसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल रोड शो करने आ रहे हैं, वहां से मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी की तरफ से तरनजीत सिंह संधू को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने गुरजीत सिंह औजला और अकाली दल ने अनिल जोशी को मैदान में उतारा है.


बता दें दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. अभी 10 मई को उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है.


यह भी पढ़ें: Subhash Chawla Joins BJP: लोकसभा चुनावों के बीच चंडीगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, सुभाष चावला BJP में शामिल