Punjab Lok Sabha Chunav 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल लगातार तेज हो रही है. इसी बीच पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है. आम आदमी पार्टी ने राज्य चुनाव अधिकारी से शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ शिकायक की है. 'आप' का आरोप है कि अकाली दल अपने चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल कर रहा है जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन है.


भगवंत मान सरकार में कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अकाली दल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. चुनाव अधिकारी को दी गई शिकायत में बताया गया है कि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने 6 अप्रैल को रायकोट में पंजाब बचाओ यात्रा के दौरान बच्चों से प्रचार कराया जो आदर्श चुनाव संहिता का उलंघन है.


निर्वाचन आयोग ने लागू किया था नियम
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को निर्देश दिया था कि वे अपने पोस्टर पर्चों और अन्य किसी भी चुनाव प्रचार सामग्री में बच्चों का इस्तेमाल किसी भी रूप में नहीं कर सकते. राजनीतिक दलों को भेज गए परामर्श में निर्वाचन आयोग की तरफ से कहा गया था कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी तरफ से बच्चों का इस्तेमाल किया जाना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


उपवास को लेकर बादल के निशाने पर आए थे सीएम मान
वहीं दो दिन पहले शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाली की गिरफ्चारी के विरोध में भगवंत मान और आप विधायकों की ओर से किए गए उपवास को लेकर अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने निशाना साधा था. उन्होंने सीएम भगवंत मान पर स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि AAP ने प्रदर्शन के लिए शहीद भगत सिंह के संग्रहालय का दुरुपयोग किया है. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरा था.


यह भी पढ़ें: पहले मिले गले, फिर उठाया गोद...संजय सिंह और भगवंत मान में दिखी गजब की बॉन्डिंग