Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में इन मुद्दों को लेकर जनता से वोट मांगेगा अकाली दल, सुखबीर सिंह बादल ने कही ये बड़ी बात
Punjab Lok Sabha Elections 2024: चंडीगढ़ में शुक्रवार को अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में कौर कमेटी की बैठक की गई. जिसमें कहा गया कि वो किसानों के हितों का हमेशा समर्थन करेंगे.
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: चंडीगढ़ में शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में उन मुद्दों, नीतियों और सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी गई. जिनके आधार पर वे लोकसभा चुनाव में जनादेश मांगने के लिए पंजाब के लोगों के पास जाएंगे. बैठक में कहा गया कि वे पार्टी सिद्धांतों को राजनीति से ऊपर रखना जारी रखेंगे और 'खालसा पंथ', सभी अल्पसंख्यकों के साथ-साथ सभी पंजाबियों के हितों के लिए अपनी भूमिका से कभी पीछे नहीं हटेगा.
कोर कमेटी की बैठक में कहा गया, "सरबत दा भला' (सभी के लिए आशीर्वाद) के दृष्टिकोण के आधार पर शांति और सांप्रदायिक सद्भाव के माहौल को बनाए रखने का प्रयास करेगा. पार्टी सिखों और सभी पंजाबियों के प्रतिनिधि के रूप में ऐसा करेगी."
बादल की अध्यक्षता में की गई बैठक
अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में कौर कमेटी की बैठक की गई. एक प्रस्ताव में कहा गया कि हम राज्य को अधिक शक्तियां और वास्तविक स्वायत्तता देने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. हमने इन हितों से कभी समझौता नहीं किया है. पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगे. आपको बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर अकाली दल ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था. ऐसी अटकलें हैं कि दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव से पहले फिर गठबंधन कर सकती हैं.
'बंदी सिंहों' की रिहाई का फिर उठाया मुद्दा
अकाली दल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रस्ताव में केंद्र सरकार से 'बंदी सिंहों' की रिहाई के लिए अपनी स्पष्ट लिखित प्रतिबद्धता का सम्मान करने का आग्रह किया गया है, प्रस्ताव में कहा गया है, ये प्रतिबद्धताएं पांच साल पहले गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की गरिमामय उपस्थिति में की गई थीं. शिरोमणि अकाली दल और एसजीपीसी 'बंदी सिंहों' (सिख कैदियों) की रिहाई की मांग कर रहे हैं, उनका दावा है कि वे जेल की सजा पूरी करने के बावजूद विभिन्न जेलों में बंद हैं.
किसानों के हितों का समर्थन जारी रहेगा
प्रस्ताव में आगे कहा गया है कि शिरोमणि अकाली दल किसानों के हितों का समर्थन करना जारी रखेगा. शिअद किसानों का सबसे बड़ा प्रतिनिधि लोकतांत्रिक संगठन है और हमेशा उनके हितों के लिए लड़ने में सबसे आगे रहा है. प्रस्ताव में एसजीपीसी को तोड़ने की साजिशों की निंदा की गई इसके साथ ही हरियाणा के लिए एक अलग गुरुद्वारा समिति की स्थापना, डीएसजीएमसी, तख्त श्री हुजूर साहिब, नांदेड़ और तख्त श्री पटना साहिब पर नियंत्रण हासिल करने के प्रयासों की भी निंदा की गई.
अटारी बॉर्डर खोलने की मांग
शिअद कोर कमेटी ने अन्य लोगों के साथ भूमि मार्ग के माध्यम से व्यापार की सुविधा के लिए अटारी और फिरोजपुर सीमाओं को खोलने का भी आह्वान किया. चूंकि पंजाब एक भूमि से घिरा राज्य है और इस संबंध में बड़े पैमाने पर बाधाओं का सामना करना पड़ता है. समिति ने कहा कि वह मानवाधिकारों के लिए खड़ी है और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम जैसे कठोर काले कानूनों के दुरुपयोग के खिलाफ है. आपातकाल के दौरान भी हमने इन उपायों का विरोध किया था। इसमें कहा गया है कि (दिवंगत) सरदार प्रकाश सिंह बादल जैसे अधिकांश देशभक्त नेताओं पर भी लगातार कांग्रेस शासनों द्वारा एनएसए जैसे कानून लागू किए गए थे.
यह भी पढ़ें: Punjab SSP Transfer: लोकसभा चुनाव से पहले EC का एक्शन, पंजाब के पांच SSP का किया तबादला, देखें सूची