Punjab Lok Sabha Election 2024: लुधियाना सीट पर लड़ाई हुई दिलचस्प, आमने-सामने राजा वडिंग और रवनीत सिंह बिट्टू, लगाए ये आरोप
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग और सीएम भगवंत मान के बयान पर पलटवार किया है. इसके साथ ही उन्होंने देश में पीएम मोदी की सरकार बनने का दावा किया.
Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. ऐसे में नेताओं की वार-पलटवार भी जारी है. इसी कड़ी में लुधियाना से बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यहां लोग फैसला करेंगे. यहां बाहर बनाम घरवाले के बीच लड़ाई है. बिट्टू लुधियाना में रहने वाले लोगों के परिवार का हिस्सा है, जो लोग बाहर से आए हैं, उन्हें यहां क्या हासिल होगा?
बता दें कि मीडिया ने रवनीत सिंह बिट्टू से पूछा था कि राजा वडिंग ने कहा है कि मैं आ गया हूं और सीट जीतकर दिखाऊंगा, ये जंग वफादारी की, गद्दारों के साथ है. इस पर बिट्टू ने पलटवार किया. बिट्टू ने राजा वडिंग को घेरते हुए कहा कि ये वे लोग हैं जो चंडीगढ़ से जगराओं होते हुए सीधा गिद्दड़बाहा जाते हैं. इस तरह 1 जून को भी सीधा जगराओं से गिदड़बाहा चले जाएंगे.
बीजेपी प्रत्याशी ने राजा वडिंग पर कांग्रेसियों के साथ वफादारी न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजा वडिंग ने खुद कांग्रेसियों के साथ वफादारी नहीं की. लुधियाना हल्के में राकेश पांडे 6 बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा यहां सुरिंदर डाबर और पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू भी इन सभी का कांग्रेस की टिकट पर हक था, लेकिन पैराशूट से राजा वडिंग यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि क्या लुधियाना में कोई कांग्रेसी नेता नहीं है, जो चुनाव लड़ सके.
‘सीएम भगवंत मान बड़े आदमी हैं’
वहीं मीडिया की तरफ से बिट्टू से पूछा गया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से एक चुनावी सभा में कहा गया है कि कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि रवनीत सिंह बिट्टू उनके दोस्त हैं, उसे वो सीट जितवाना चाहते हैं. इस पर रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि वह जो चाहे कह सकते हैं. वह सीएम हैं, बड़े आदमी हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लोग उन्हें जीताकर क्या करेंगे. देश में पीएम मोदी की सरकार बन रही है.
यह भी पढ़ें: गुजारा भत्ता लेने के बाद भी पत्नी नहीं खत्म कर रही थी विवाद, कोर्ट ने लगा दिया इतना जुर्माना, पति पर दर्ज FIR रद्द