Punjab Lok Sabha Election 2024: जालंधर से कांग्रेस का टिकट मिलने पर पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी की प्रतिक्रिया, बोले- 'मैं तुम्हारे यहां...'
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस की तरफ से रविवार को पंजाब की छह सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई. इसमें जालंधर से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मैदान में उतारा गया है.
Punjab Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को पंजाब की 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. टिकट मिलने के बाद चन्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मुझे जालंधर से लोकसभा का टिकट देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हाईकमान का बहुत आभारी हूं. जालंधर की सेवा करना सौभाग्य की बात है.
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने लिखा, "जालंधर वालों मैं तुम्हारे यहां सुदामा बनकर आ रहा हूं. आशा करता हूं कि तुम मुझे भगवान श्रीकृष्ण की तरह नवाजोगे."
जालंधर सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला
पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट इस बार हॉट सीट बनी हुई है. यहां मुकाबला भी कड़ा होने वाला है. दरअसल, आम आदमी पार्टी की तरफ से इस सीट पर सुशील कुमार रिंकु को टिकट दिया गया था. लेकिन, टिकट मिलने के बाद सुशील कुमार रिंकु बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें जालंधर से ही टिकट दिया. वहीं रविवार को ही शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.
इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि आम आदमी पार्टी पवन कुमार टीनू को जालंधर से टिकट दे सकती है. वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर से टिकट दिया गया है. इससे इस सीट पर मुकाबला कड़ा और दिलचस्प हो गया है.
13 में से 6 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान
कांग्रेस की तरफ से रविवार को पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. बता दें कि एक तरफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत कई राज्यों में मिलकर चुनाव लड़ रही है, वहीं पंजाब में दोनों पार्टियां अकेले-अकेले चुनाव मैदान में है.
यह भी पढ़ें: Kidney Transplant Racket: अवैध किडनी ट्रांसप्लांट करने वाले 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार, गिरोह का मुख्य सरगना अब भी फरार