Punjab Lok Sabha Election 2024: CM मान ने AAP उम्मीदवार और विधायकों से की चुनावी रणनीति पर चर्चा, जीत का दिया मंत्र
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार पंजाब की लोकसभा सीटों पर उतारे गए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों से मुलाकात कर रहे हैं और उनसे चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं.
Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को फतेहगढ़ साहिब सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार और क्षेत्र के विधायकों के साथ चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की. पंजाब में AAP के चुनाव प्रचार प्रभारी सीएम मान ने विधायकों से उनके निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली और लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श किया.
AAP ने 2022 के विधानसभा चुनावों में फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट के अंतर्गत सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की थी. फतेहगढ़ साहिब से AAP के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी और विधायक रूपिंदर सिंह हैप्पी (बस्सी पठाना), लखबीर सिंह राय (फतेहगढ़ साहिब), गुरिंदर सिंह (अमलोह), तरूणप्रीत सिंह सोंड (खन्ना), जगतार सिंह (समराला), हरदीप सिंह मुंडियां (साहनेवाल) और हाकम सिंह ठेकेदार (रायकोट) बैठक में उपस्थित थे. सीएम मान ने विधायकों से निर्वाचन क्षेत्र के सभी पार्टी पदाधिकारियों से मिलने और हर गांव में बैठकें करने को कहा.
सीएम मान का AAP उम्मीदवारों के साथ बैठकें जारी
सीएम मान विधायकों को पिछले दो सालों के दौरान AAP के नेतृत्व वाली सरकार के ‘पंजाब-समर्थक और जन-समर्थक’ फैसलों को उल्लेख करने और जनता से उन मुद्दों के बारे में पूछने का निर्देश दिया, जिन्हें वे संसद में उठाना चाहते हैं. सीएम मान लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए AAP उम्मीदवारों और विधायकों से मुलाकातें कर रहे हैं. इससे पहले वह AAP के पटियाला, फरीदकोट, संगरूर के उम्मीदवारों और स्थानीय पार्टी विधायकों से मिल चुके हैं. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए एक जून को मतदान होगा.
2022 के चुनावों की तरह जीत दर्ज करेंगे
इससे पहले पटियाला और फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों और विधायकों से सीएम मान ने चर्चा की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जनता हमारे साथ है और हमारी सरकार के कामकाज से खुश हैं. हम 2022 विधानसभा चुनावों की तरह लोकसभा चुनावों में भी बड़ी जीत दर्ज करेंगे.
यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल से मिल सकेंगे मुख्यमंत्री मान लेकिन...तिहाड़ जेल के अधिकारी ने दी जानकारी