(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Lok Sabha Election: 'देश का भविष्य तय करेगी आम आदमी पार्टी...', संगरूर में बोले CM भगवंत मान
Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने दावा किया कि आप लोकसभा के पहले दो चरणों में 120-125 सीटें जीतेगी. उनका विश्वास है कि अगली सरकार आप के बिना नहीं बनेगी.
Punjab Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले चुनावी प्रचार जोरों पर है. बीजेपी और इंडिया गठबंधन के नेता अपनी-अपनी सरकार बनाने की दवा भी कर रहे हैं. इन सबों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में मतदान वाली कुल 190 सीटों में से 120-125 सीटें जीतेगा. साथ मान ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी है जो देश की भविष्य तय करेगी.
सीएम भगवंत मान ने विश्वास जताया कि आम चुनाव के बाद अगली सरकार आम आदमी पार्टी के बिना नहीं बनेगी. पंजाब के संगरूर शहर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, सीएम मान ने कहा, "मैं पूरे देश में यात्रा कर रहा हूं... चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं. 190 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. उन 190 में से, भारत ब्लॉक जीत रहा है." सरकार बनाने में हमारी हिस्सेदारी 120-125 रहने वाली है.''
'आप देश का भविष्य तय करेगी'
सीएम मान ने कहा, "केंद्र में अगली सरकार (आम चुनाव के बाद) आम आदमी पार्टी के बिना नहीं बनेगी." उन्होंने यह भी कहा कि आप केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल को आप शासित राज्य पंजाब में खिलने नहीं देगी. उन्होंने दावा किया, ''आप देश का भविष्य तय करेगी कि युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा, स्कूल, अस्पताल कैसे बनेंगे और देश को नंबर एक कैसे बनाया जाएगा.''
'पंजाब नंबर एक बन जाएगा'
सीएम भगवंत मान ने आगे कहा, "जब पंजाब नंबर एक बन जाएगा तो देश नंबर एक बन जाएगा. एक बार जब 13-0 (लोकसभा सीटें) हो जाएंगी, तो पंजाब नंबर एक बन जाएगा. हर कोई कहेगा कि यह एकमात्र राज्य है जहां पूरी तरह से सफाया हो गया है..." " उसने जोड़ा.
1 जून को होना है 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान
सीएम मान ने कहा, "कमल नहीं खिलेगा क्योंकि झाड़ू कीचड़ साफ कर देगी. हम यहां कमल नहीं खिलने देंगे." पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 1 जून को होना है. मतगणना 4 जून को होगी. 2024 के आम चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था. मतगणना और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: SAD ने खडूर साहिब सीट से उतारा प्रत्याशी, विरसा सिंह वल्टोहा को दिया टिकट