Punjab Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण यानी सातवें फेज में पंजाब की 13 सीटों पर एक जून को मतदान होना है. इस बीच सभी राजनीतिक दल के नेता जोर शोर से चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों पंजाब दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) आज बुधवार को उत्तराखंड प्रवासी संवाद कार्यक्रम के लिए अमृतसर पहुंचे. यहां उन्होंने उत्तराखंड प्रवासियों से बातचीत करते हुए हर प्रवासी से साल में एक बार उत्तराखंड आने की अपील की.


सीएम पुष्कर सिंह धामी इस दौरान कहा कि 'पिछले चार दिनों से मैं पंजाब में हूं. मैं देख रहा हूं कि लोग पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक हैं. पंजाब के लोगों ने अकाली दल, कांग्रेस और आप की सरकार बनाई है. लोगों को उम्मीद थी कि आप सरकार उनके लिए कुछ करेगी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. यहां नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले गिरोह और शूटर गिरोह हावी है.'


आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है- धामी
उन्होंने आगे कहा कि 'आम आदमी यहां असुरक्षित महसूस कर रहा है. जब भी अरविंद केजरीवाल को जरूरत होती है, पंजाब का हेलीकॉप्टर दिल्ली पहुंच जाता है. पंजाब के सीएम बार-बार तिहाड़ जेल पहुंच जाते हैं. इन दिनों वह (अरविंद केजरीवाल) जमानत पर बाहर हैं. इसलिए वह बार-बार उनके घर पहुंच जाते हैं. पंजाब के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.'


पहली बार पार्टी 13 सीटों पर BJP ने ठोकी ताल
बता दें इस बार पंजाब में चुनावी मुकाबला चार कोणीय नजर आ रहा है. पंजाब में इस बार कोई गठबंधन नहीं है. तीन दशक के बाद बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल एक दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. दिल्ली-गुजरात, हरियाणा, गोवा में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पंजाब में आमने-सामने ताल ठोक रखी है. पंजाब में बीजेपी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तीन लोकसभा सीट जीतने का ही रहा है, लेकिन पहली बार पार्टी 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 



ये भी पढ़ें: राम रहीम हुआ बरी तो पूर्व CM चन्नी ने BJP से पूछा सवाल, 'जब चुनाव आते हैं तो ऐसा क्यों...'