Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को 62.80 प्रतिशत मतदान हुआ. जो 2019 के लोकसभा चुनाव की वोटिंग से लगभग तीन प्रतिशत अंक कम है. पिछले संसदीय चुनाव में यह आंकड़ा 65.96 प्रतिशत था. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के डेटा संकलित करने के बाद मतदान प्रतिशत बढ़कर 62.80 हो गया, जबकि शनिवार को मतदान प्रतिशत 61.32 था.
रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 69.36 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं अमृतसर में सबसे कम 56.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. गुरदासपुर में मतदान प्रतिशत 66.67, फिरोजपुर में 67.02, पटियाला में 63.63, फरीदकोट में 63.34, संगरूर में 64.63, खडूर साहिब में 62.55, आनंदपुर साहिब में 61.98, होशियारपुर में मतदान प्रतिशत 58.86 रहा. फतेहगढ़ साहिब में 62.53, जालंधर 59.70 और लुधियाना 60.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
2.14 करोड़ मतदाताओं में से 1.35 करोड़ ने किया मतदान
पंजाब सीईओ कार्यालय ने 2024 के चुनावों में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हासिल करने का लक्ष्य रखा था. राज्य के कुल 2.14 करोड़ मतदाताओं में से 1.35 करोड़ ने चुनाव में मतदान किया. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 328 उम्मीदवार मैदान में थे. अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं में से 71.41 लाख (63.27 प्रतिशत) पुरुष और 63.36 लाख (62.28 प्रतिशत) महिलाएं थीं. पंजाब सीईओ कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार करीब 280 थर्ड जेंडर के लोगों ने वोट डाला. पंजाब में 1,01,74,240 महिलाओं और 773 थर्ड जेंडर मतदाताओं सहित कुल 2,14,61,739 मतदाता मतदान करने के पात्र थे.
ये बड़े चेहरे लड़ रहे हैं चुनाव
पंजाब में लोकसभा चुनाव लड़ रहे बड़े चेहरों की बात करें तो बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर, अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल, पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, बीजेपी उम्मीदवार सुशील रिंकू, पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा, पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और बीजेपी के रवनीत सिंह बिट्टू का नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Anmol Gagan Maan Wedding: पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान जल्द बनेंगी दुल्हन, जानें- किससे होने वाली है शादी?