Punjab Firozpur Lok Sabha Election 2024: शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची में पंजाब में और तीन सीट के लिए सोमवार को उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी ने मारे गए गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के पिता को फिरोजपुर से टिकट दिया है. सिमरनजीत सिंह मान नीत पार्टी ने उनके बेटे इमान सिंह मान को अमृतसर और हरपाल संह बलेर को खदूर साहिब से उम्मीदवार बनाया है.


शिअद (अमृतसर) ने पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त निरीक्षक भूपिंदर सिंह भुल्लर को फिरोजपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है. उनका बेटा जयपाल भुल्लर अन्य गैंगस्टर के साथ 2021 में कोलकाता में पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारा गया था. जयपाल के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 40 से अधिक आपराधिक मामले थे.


सिमरनजीत सिंह मान संगरूर से मौजूदा सांसद हैं. पार्टी ने पिछले महीने, पंजाब के लिए पांच और हरियाणा के लिए दो उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पंजाब में लोकसभा की 13 सीट के लिए एक जून को, जबकि हरियाणा में 10 सीट के लिए 25 मई को मतदान होना है.


संगरूर से खुद मैदान में उतरे सिमरनजीत सिंह मान
वहीं शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान एक बार फिर संगरूर सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. वे वर्तमान में इसी सीट से सांसद हैं. इसके अलावा उनकी पार्टी की तरफ से पटियाला से महिंदरपाल सिंह को मैदान में उतारा गया है. लुधियाना से अमृतपाल सिंह को टिकट दिया गया है तो वहीं फरीदकोट से बलदेव सिंह और आनंदपुर साहिब से कुशलपाल सिंह को मैदान में उतारा गया है.


इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल अमृतसर हरियाणा की दो लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है. इसमें कुरूक्षेत्र संसदीय सीट से खजान सिंह और करनाल लोकसभा सीट से हरजीत सिंह को टिकट दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Punjab: तरन तारन में महिला को अर्धनग्न कर परेड कराने का HC ने लिया संज्ञान, कहा- ‘द्रौपदी के चीरहरण...’