Punjab Lok Sabha Chunav 2024: शिरोमणि अकाली दल की बठिंडा से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी का पंजाब में कोई बेस नहीं है. गांव में लोग बीजेपी को प्रचार नहीं करने दे रहे हैं. हरसिमरत कौर ने कहा कि जिनके काम नहीं बोलते हैं, वह नफरत की बात बोलते हैं. हिंदू और मुसलमान की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि जो विकास हुआ अकाली दल के समय हुआ.


इसके अलावा हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पंजाब में दो चोर इकट्ठा हो गए हैं. कांग्रेस और आप से लोग दुखी थे, इनके वादे और गारंटी झुठे थे. पंजाब के लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे. पंजाब में अकाली दल ने काम किया था.


जनता तीनों को माकूल जवाब देगी- हरसिमरत कौर


इससे पहले भी हरसिमरत कौर बादल ने मनसा में एक चुनावी सभा में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, “इन तीनों ही पार्टियों को पंजाब के हित से नहीं, बल्कि अपने राजनीतिक हित से सरोकार है. ये तीनों ही दल किसी भी स्थिति में पंजाब का भला नहीं कर सकते. यह पंजाब को अपने राजनीति मोहरे के रूप में इस्तेमाल करते हैं और इस चुनाव में जनता इन तीनों को माकूल जवाब देगी.“


हरसिमरत कौर बादल ने आगे कहा था, “मुख्यमंत्री भगवंत मान बीजेपी के इशारे पर नहरी पटवारी को पंजाब में 100 फीसदी पानी होने की झूठी रिपोर्ट बनाना चाहते हैं, इसलिए पंजाब के लोगों से एक ही गुजारिश है कि अपनी क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल के हाथ मजबूत करें, क्योंकि पंजाबी हक के लिए अकाली दल ही लड़ सकता है. बादल साहब को जितनी सुरक्षा दी गई थी, उससे ज्यादा सुरक्षा मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने परिवार को दे रहे हैं.“


हरसिमरत कौर का किनसे है मुकाबला?


बता दें कि हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ आम आदमी पार्टी की ओर से गुरमीत सिंह खुड्डियां मैदान में हैं. वो लांबी से विधायक हैं. वो भगवंत मान सरकार में मंत्री भी हैं. कांग्रेस ने यहां से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को टिकट दिया है. उधर बीजेपी ने परमपाल कौर सिद्धू को उम्मीदवार बनाया है. वो आईएएस की नौकरी छोड़ कर चुनाव मैदान में हैं.


ये भी पढ़ें- क्या पंजाब में BJP का होगा इतना बुरा हाल? वोटिंग से पहले अरविंद केजरीवाल के दावे से सियासी हलचल तेज