राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर जयवीर शेरगिल का निशाना, 'उनका अमेठी छोड़कर...’
Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने पर जयवीर शेरगिल ने घेरा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पूरा प्रचार डर रहा है, कांप रहा है और मर रहा है, जो डर गया सो मर गया.
Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से ही बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेर रही है. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपना नारा 'डरो मत' भूल गए हैं और अमेठी से भाग रहे हैं. राहुल गांधी का अमेठी छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ना यह साबित करता है कि उनका नारा 'डरो मत' कायरत, दोगलेपन और खोखलेपन से लदा हुआ है.
जयवीर शेरगिल ने आगे कहा कि राहुल गांधी को उस जनरल के रूप में याद किया जाएगा जो युद्ध के मैदान में अपने सैनिकों को छोड़कर, सामने से नेतृत्व करने के बजाय पीछे के दरवाजे से भाग निकला. राहुल गांधी का अमेठी से भाग जाना, प्रियंका गांधी वाड्रा का चुनाव न लड़ने का फैसला दिखाता है कि कांग्रेस का जो पूरा प्रचार है, वो डर रहा है, कांप रहा है और मर रहा है, जो डर गया सो मर गया.
राहुल गांधी का सत्य "मैं डरो मत का नारा लगाऊंगा लेकिन वक्त आने पर अमेठी के मैदान ए जंग से भाग जाऊंगा।"
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) May 3, 2024 [/tw]
Rahul Gandhi’s slogan “Daro Mat” is loaded with double standards & hypocrisy
Truth is - Rahul Gandhi “Dar Gya” !!#Amethi #RahulGandhi pic.twitter.com/KfhznpNFYg
मनजिंदर सिंह सिरसा की भी आई प्रतिक्रिया
वहीं पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वायनाड से हार रहे हैं इसलिए वे रायबरेली से चुनाव लड़े जा रहे हैं. पहले उन्होंने अमेठी से हार मानी और सीट छोड़कर भाग गए, अब वायनाड को छोड़कर भाग रहे हैं.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हालात ऐसे बन गए हैं कि अमेठी जो उनके परिवार की सीट मानी जाती थी, वहां से कोई चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है. पंजाब से के.एल शर्मा को लाया गया है कि आप ही चुनाव लड़ लीजिए कोई कार्यकर्ता टिकट लेने के लिए तैयार नहीं है. सिरसा ने कहा राहुल गांधी को रायबरेली से भी हार का मुंह देखना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'इंडिया' गठबंधन से कौन होगा प्रधानमंत्री पद का चेहरा? प्रताप सिंह बाजवा ने दिया जवाब