Punjab Lok Sabha Elections 2024: लुधियाना में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों में वार-पलटवार का दौर तेज होता जा रहा है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से प्रत्याशी अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू पर हमला बोला है. मीडिया से बातचीत के दौरान राजा वडिंग ने कहा कि मैं रवनीत सिंह बिट्टू को चुनौती देता हूं कि फोन रिकॉर्ड निकालकर देखें कि मैंने पांच दिनों में लुधियाना में कितने लोगों के फोन उठाए हैं.


राजा वडिंग ने आगे कहा, " मुझे बताएं (रवनीत सिंह बिट्टू) कि क्या उन्होंने उन पांच वर्षों में भी उतने फोन अटैंड किए, जितने उन्होंने 5 दिन में किए हैं, अगर उन्होंने मेरे 5 दिन से ज्यादा फोन उठाए हैं तो मैं यहां से चुनाव ही नहीं लडूंगा. कोई बंदा मर या कुछ और हो जाए आप उनका फोन तक नहीं उठाते." बता दें कि बिट्टू ने राजा वडिंग बाहरी उम्मीदवार बताया था, जिसपर उन्होंने पलटवार किया है.


‘मैं सिर्फ वोट मांगने के लिए लोगों के बीच नहीं आता’
लुधियाना से कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, "मैं सिर्फ वोट मांगने के लिए लोगों के बीच नहीं आता बल्कि उनके साथ खड़ा भी रहता हूं. पंजाब के लोग इस बात को अच्छे से जानते हैं और 4 तारीख को इसकी पुष्टि भी हो जाएगी, तैयार रहें."



'बाहर बनाम घरवाला' के बीच लड़ाई’
इससे पहले लुधियाना से बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पर निशाना साधते हुए बाहरी बनाम घरवाला के बीच लड़ाई बताई थी. उन्होंने खुद को लुधियाना में रहने वाले परिवार का हिस्सा बताते हुए कहा था कि बाहर से आए लोगों को कुछ हासिल नहीं होगा. इसके साथ बिट्टू ने कहा कि क्या लुधियाना में कोई और कांग्रेसी नेता ही नहीं था जो चुनाव लड़ सके. 6 बार के विधायक राकेश पांडे, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू और सुरिंदर डाबर को टिकट न देकर राजा वडिंग यहा पैराशूट से आए हैं. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'इंडिया' गठबंधन से कौन होगा प्रधानमंत्री पद का चेहरा? प्रताप सिंह बाजवा ने दिया जवाब