Punjab Lok Sabha Election 2024: राजनाथ सिंह का अरविंद केजरीवाल पर निशाना, 'जब उन्होंने अन्ना हजारे के साथ...'
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने जादू किया और हमारा देश 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया.
Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब के फिरोजपुर में रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और 'आप' लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते रहते हैं. आप सभी जानते हैं कि 'आप' नेता (अरविंद केजरीवाल) जो दिल्ली के सीएम हैं, वे कभी भी वह नहीं करते जो वे कहते हैं. जब उन्होंने अन्ना हजारे के साथ विरोध प्रदर्शन किया, तो उन्होंने उनसे कहा कि वे राजनीतिक पार्टी न बनाएं. उन्होंने अपने गुरु की बात नहीं मानी.
राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया, "उन्होंने कहा कि जब वे सीएम बनेंगे, तो वे सरकारी आवास में नहीं बल्कि अपने घर में रहेंगे. फिर उन्होंने शीश महल बनवाया." रक्षा मंत्री ने आगे कहा, "पूरी दुनिया में हमारे देश का सम्मान बढ़ा है. जब पैसे और संसाधनों की बात आती है, तो पहले भारत को एक गरीब देश माना जाता था. कांग्रेस के शासनकाल में हमारे देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने जादू किया और 8 साल के भीतर हमारा देश दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया."
यह चुनाव देश को बनाने वाला चुनाव- राजनाथ सिंह
इससे पहले राजनाथ सिंह ने दिल्ली की एक चुनावी सभा में कहा थी, "इस बार का चुनाव किसी उम्मीदवार को जिताने वाला चुनाव नहीं है, बल्कि, यह चुनाव देश को बनाने वाला चुनाव है. भारत की राजनीति में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने विश्वसनीयता का संकट पैदा कर दिया है." राजनाथ सिंह ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने जो भी वादे किए, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा था, "भाजपा देश की इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसने अपने घोषणा पत्र में जो भी वादे किए, उसे पूरा किया, चाहे वह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का वादा हो या अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने का वादा हो."
ये भी पढ़ें- Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब में कितनी सीटों पर जीतेगी BJP? राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा का बड़ा दावा