Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस के नेता रहे सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बठिंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है. इन अटकलों के बीच कांग्रेस ने बलकौर सिंह संपर्क साधा है. पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के साथ-साथ पार्टी के बठिंडा से उम्मीदवार जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू बातचीत के लिए सोमवार को बलकौर सिंह से मानसा स्थित मूसा गांव में उनके आवास पर जाएंगे. ऐसी भी संभावना है कि कांग्रेस उन्हें बठिंडा से टिकट दे सकती है.


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने हाल ही में अपने आवास पर स्थानीय लोगों के साथ बातचीत में राजनीति में उतरने और लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. मूसेवाला परिवार के करीबी सहयोगी डॉ. मंजीत सिंह रंधावा ने पहले दावा किया था कि वे बलकौर सिंह को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मना लिया है.


मंजीत सिंह रंधावा ने कहा, "शनिवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले विधायक परगट सिंह के माध्यम से संपर्क करने के बाद परिवार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के उनके फैसले के बारे में कांग्रेस आलाकमान को सूचित कर दिया था. इसके बाद कांग्रेस ने उनसे संपर्क किया है.


हाल ही पिता बने हैं बलकौर सिंह


बता दें कि बलकौर सिंह हाल ही में पिता बने हैं. उनकी पत्नी चरण कौर ने आईवीएफ के जरिए बेटे को जन्म दिया है. इसस पहले उनके बड़े बेटे और मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की अभी भी जांच चल रही है. इस मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तार भी हो चुकी है.


सिद्धू मूसेवाला ने लड़ा था विधानसभा चुनाव


इससे पहले सिद्धू मूसेवाला ने दिसंबर 2021 में कांग्रेस में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा था. मूसेवाला ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मनसा से ताल ठोका था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. मूसेवाला आप के डॉ. विजय सिंगला से 63,323 वोटों के अंतर से हार गए थे. 


ये भी पढ़ें- Raghav Chadha: राघव चड्ढा के खिलाफ YouTube चैनल ने चलाई ऐसी खबर, अब पंजाब पुलिस ने लिया ये एक्शन