Punjab Lok Sabha Election 2024: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने किसे डाला वोट? BJP-इंडिया गठबंधन पर दिया बड़ा बयान
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए 24,451 मतदान केंद्रों पर मतदान शनिवार सुबह 7 बजे से हो रहा है. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भी अपना वोट डाल दिया है.
![Punjab Lok Sabha Election 2024: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने किसे डाला वोट? BJP-इंडिया गठबंधन पर दिया बड़ा बयान Punjab Lok Sabha Election 2024 Singer Sidhu Moose Wala Father balkaur Singh Cast Vote To India Alliance BJP Punjab Lok Sabha Election 2024: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने किसे डाला वोट? BJP-इंडिया गठबंधन पर दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/148103164655f747955be1257b9898d41717241058099367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भी मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इसके बाद बलकौर सिंह ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए मैंने वोट दिया है. मैंने अपना वोट इंडिया गठबंधन के समर्थन में डाला है.
बलकौर सिंह ने आगे कहा, "मैंने इंडिया गठबंधन के पक्ष में प्रचार किया. बाकी, देश के मतदाता तय करेंगे कि किसे सत्ता में लाना है." गौरतलब है कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान बलकौर सिंह के भी चुनाव लड़ने की चर्चा चली थी. हालांकि, बाद में कांग्रेस के कई नेताओं ने बलकौर सिंह से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का समर्थन देने की बात कही थी.
#WATCH | Moosa, Punjab: After casting his vote for #LokSabhaElections2024 Sidhu Moosewala’s father Balkaur Singh says, "I have voted to remove BJP from power...I have cast my vote in support of the INDIA alliance...I campaigned in favour of the INDIA alliance...Rest, the voters… pic.twitter.com/SvzGVZKd8K
— ANI (@ANI) June 1, 2024
बता दें कि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए 24,451 मतदान केंद्रों पर मतदान शनिवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. शांतिपूर्ण और सुचारू मतदान के लिए करीब 70 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. राज्य में कुल 2,14,61,741 पात्र मतदाता हैं, जिनमें 1,12,86,727 पुरुष और1.01,74,241 महिलाएं हैं. थर्ड जेंडर के 773 मतदाता हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1,58,718 है. वहीं, 1.614 एनआरआई वोटर भी हैं.
4 जून को होगी वोटों की गिनती
मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा. मतगणना 4 जून को होगी. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी, केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक मात्र सीट के लिए भी पंजाब के साथ ही मतदान हो रहा है. पंजाब में पहली बार मतदाता सूची में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 5,38,715 है. जबकि 85 साल से अधिक उम्र के 1,89,855 वोटर हैं.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सबीन सी. ने बताया कि 5,694 मतदान केंद्रों को 'क्रिटिकल' की श्रेणी में रखा गया है. राज्य में 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए 24 स्थानों पर 117 केंद्र बनाए गए हैं. पंजाब में इस बार लड़ाई चौतरफा है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) और बीजेपी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. प्रमुख चेहरों में चार बार सांसद रहीं परनीत कौर पटियाला सीट से बीजेपी के टिकट पर और एसएडी की तीन बार की सांसद हरसिमरत कौर बादल बठिंडा से अपनी किस्मत आजमा रही हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य में 65.96 प्रतिशत मतदान हुआ था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)