Punjab Lok Sabha Election 2024: 'दिल्ली की सभी पार्टियों से दूर रहें', सुखबीर सिंह बादल ने लोगों से क्यों कही ये बात
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: सुखबीर सिंह बादल ने सभी राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों को घेरा है. उन्होंने कहा कि नेशनल पार्टियों के नेता केवल चुनाव जीतने आते हैंस वो लोगों के दिल नहीं जीत सकते.
Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. इसी बीच नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी बीच शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष पंजाब में आ रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं, आप पंजाब में वोट मांगने आए हैं. आपकी पार्टियों ने पंजाब का पानी छीन लिया. हमारी राजधानी हमें नहीं दी. बंदी सिखों को नहीं छोड़ा जा रहा है. दूसरी पार्टियों के लोगों को तो छोड़ दिया, लेकिन बंदी सिखों को नहीं छोड़ रहे.
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब में नेशनल पार्टियों के नेता केवल चुनाव जीतने के इरादे से आते हैं. ये लोगों के दिल नहीं जीत सकते. अकाली दल पंजाबियों की पार्टी है. कौम की जत्थेबंदी है, गरीब-किसान की जत्थेबंदी है. अगर अकाली दल मजबूत है तो हम सब मजबूत हैं. दिल्ली की सभी पार्टियों से दूर रहें. उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री को प्रकाश सिंह बादल से कुछ सिखना चाहिए, उसके राज में सभी धर्मों का सत्कार होता था.
बादल ने जीजा को पार्टी से किया बाहर
इससे पहले सुखबीर सिंह बादल ने बीते शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों को पार्टी से निष्कासित कर दिया. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते उनपर कार्रवाई की गई है. आदेश प्रताप सिंह कैरों सुखबीर सिंह बादल के जीजा हैं, उनकी शादी सुखबीर बादल की बहन प्रणीत कौर से हुई है. खडूर साहिब लोकसभा सीट से अकाली दल प्रत्याशी विरसा सिंह वल्टोहा की शिकायत पर आदेश प्रताप सिंह कैरों पर कार्रवाई की गई.
1 जून को होगी वोटिंग, 328 मैदान में
बता दें कि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग होनी हैं. पंजाब की सभी सीटों पर 328 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं अकाली दल और बीजेपी 2-2 सीटों पर जीती थी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के खाते में एक सीट गई थी.