दिल्ली में साथ तो पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ क्यों लड़ रहे चुनाव? CM केजरीवाल का दो टूक जवाब
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली में साथ तो पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ क्यों लड़ रहे चुनाव? इस सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जहां-जहां बीजेपी है, वहां हमने गठबंधन किया है.
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली में साथ तो पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ क्यों लड़ रहे चुनाव? इस सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जहां-जहां बीजेपी है, वहां हमने गठबंधन किया है. पंजाब में बीजेपी का अस्तित्व नहीं है, इसलिए वहां कांग्रेस से गठबंधन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां बीजेपी है वहां हमने गठबंधन कर लिया है. हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, आसाम में हमने सीट शेयरिंग की है बीजेपी जहां-जहां है वहां उनके खिलाफ एक ही कैंडिडेट होना चाहिए, वोट नही बंटने चाहिए. पंजाब में बीजेपी का अस्तित्व नहीं है तो पंजाब में हम अलग-अलग लड़ रह हैं.
बारात तैयार कर दी, लेकिन दुल्हा कौन?
वहीं जब अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि आपने बारात तो तैयार कर दी (इंडिया गठबंधन) लेकिन दुल्हा (पीएम पद का चेहरा) कौन होगा. तो इसपर केजरीवाल ने कहा उनका (बीजेपी) का दुल्हा कौन है. हिंदी खबर के एक इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी तो जा रहे है उसके बाद अमित शाह आएंगे या योगी आएंगे वो अपना दुल्हा (पीएम पद का उम्मीदवार) बता दे तो हम भी अपना दुल्हा बता देंगे.
पंजाब में AAP-कांग्रेस अलग-अलग लड़ रहे चुनाव
बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे है. कई सीटों पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर नजर आ रही है. इन दोनों राजनीतिक दलों की तरफ से अपने 12 विधायकों को चुनाव मैदान में उतारा गया है. आम आदमी पार्टी के 9 और कांग्रेस के 3 विधायक लोकसभा का चुनाव लड़ रहे है. AAP के 9 विधायकों में से 5 कैबिनेट मंत्री भी हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी 2-2 सीटों पर जीती थी तो आम आदमी पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी.