Punjab Lok Sabha Election Result: पंजाब की VIP सीटों पर कौन जीता- कौन हारा? यहां जानें सबकुछ
Punjab Lok Sabha Election Result VIP Seats: पंजाब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने वापसी की है. यहां की 13 सीटों में से कांग्रेस को सात, आम आदमी पार्टी को तीन वहीं शिअद के हाथ एक सीट लगी है.
Punjab Lok Sabha Election Result 2024: पंजाब लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है. यहां से कांग्रेस ने 13 में से सात सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं आम आदमी पार्टी को तीन सीटें मिली हैं. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के हाथ भी एक सीट लगी है, जबकि दो सीट निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं. वहीं बीजेपी का पंजाब में सूपड़ा साफ हो गया है. आइए देखते हैं पंजाब की वीआईपी सीटों पर किसने बाजी मारी है.
जालंधर से कौन जीता?
पंजाब की जालंधर सीट राज्य की सबसे हॉट सीट थी. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के प्रत्याशी थे. वहीं उन्होंने जालंधर सीट से 1,75, 993 वोटों से जीत हासिल की है. उनके खिलाफ बीजेपी ने सुशील कुमार रिंकू को टिकट दिया था, जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से यहां से पवन कुमार टीनू चुनावी मैदान में थे.
बठिंडा से किसका पलड़ा भारी?
पंजाब की बठिंडा सीट भी चर्चाओं में रही और अब यहां से शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर ने जीत दर्ज कर ली है. कौर ने बठिंडा से 49, 656 वोटों से जीत हासिल की है. यहां उनका मुकाबला परमपाल सिंह सिद्धू से था.
चंडीगढ़ से कौन मार रहा बाजी?
चंडीगढ़ लोकसभा सीट भी वीआईपी सीटों में शामिल है. यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष तिवारी ने चुनावी मुकाबला जीत लिया है. तिवारी ने बीजेपी के संजय टंडन को इस चुनाव में मात दे दी है.
खडूर साहिब सीट का क्या है हाल?
पंजाब की खडूर साहिब सीट भी इस बार चर्चाओं में है. क्योंकि यहां से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने चुनाव जीत लिया है. अमृतपाल को 1,97,120 मतों से जीत मिली है. वहीं इस सीट से कांग्रेस की तरफ से कुलबीर सिंह जीरा चुनावी मैदान में थे. वहीं शिअद ने यहां से विरसा वल्टोहा चुनाव लड़ रहे थे.
ये भी पढ़ें
पंजाब की बठिंडा सीट से SAD के लिए खुशखबरी, हरसिमरत कौर बादल जीतीं