Punjab Lok Sabha Election Result 2024 Live: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी, कांग्रेस 4 सीटों पर जीती, AAP-BJP का क्या हुआ, अमृतपाल सिंह आगे
Punjab Lok Sabha Election Result 2024 Live: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर आज मतगणना जारी है. पल-पल के अपडेट्स के लिए एबीपी लाइव के साथ जुडे़ रहें.
पंजाब के अमृतसर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला ने चुनाव जीत लिया है. इस तरह पंजाब में कांग्रेस के अब तक 4 उम्मीदवार जीत चुके हैं. वहीं तीन सीटों पर आगे चल रही है.
पंजाब के पटियाला लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी जीत गए हैं. इस तरह कांग्रेस अब तक तीन सीट जीत चुकी है. वहीं 4 सीटों पर आगे चल रही है.
पंजाब में दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है. खडूर साहिब से अमृतपाल सिंह और फरीदकोट से सरबजीत सिंह खालसा आगे चल रहे हैं.
पंजाब के बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल इस समय आगे चल रही है.
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली है. संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर को जीत मिली है. वहीं दो सीटों पर आगे चल रही है. होशियारपुर से डॉ. राज कुमार चब्बेवाल और आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कांग आगे हैं.
पंजाब में कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल कर ली है. जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी और फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह को जीत मिली है. वहीं 5 सीटों पर आगे चल रही है. गुरदासपुर से सुखजिंदर सिंह रंधावा, अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, फिरोजपुर से शेर सिंह घुबाया और पटियाला से डॉ. धर्मवीर गांधी आगे हैं.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "एग्जिट पोल करने वाली सर्वे एजेंसियों को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उनके एग्जिट पोल ने शेयर बाजार में बहुत बड़ा बदलाव किया. एग्जिट पोल ने प्रशासन, जनता और चुनाव आयोग को भी धोखा दिया. मैं पिछले 3 दिनों से कह रहा हूं कि एग्जिट पोल हकीकत से कोसों दूर हैं. नतीजों के अंत तक आंकड़े भारत गठबंधन के पक्ष में होंगे. मेरी जानकारी के मुताबिक इंडिया गठबंधन 255 सीटों के करीब है, लेकिन मतगणना के अंत तक नतीजे इंडिया गठबंधन के पक्ष में होंगे.
पंजाब में कांग्रेस 7, आम आदमी पार्टी 3 और शिरोमणि अकाली दल 1 और 2 निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी एक भी सीट पर आगे नहीं है.
चुनाव आयोग के ताजा अपडेट के मुताबिक कांग्रेस इस समय सात सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 3 सीट पर आगे है. इसके अलावा अकाली दल एक और अन्य दो सीटों पर आगे है.
चुनाव आयोग के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस 6, आम आदमी पार्टी 3 और शिरोमणि अकाली दल 2 और 2 निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
पंजाब में चुनाव आयोग के अभी तक के रुझानों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. वहीं आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर, शिरोमणि अकाली दल एक और 2 सीटों पर निर्दलीय आगे है.
असम की जेल में बंद 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 45,424 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक शुरुआती रुझानों में पंजाब में कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. वहीं आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर, शिरोमणि अकाली दल और 2 सीटों पर निर्दलीय आगे है.
पंजाब में कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर आगे है. इसके अलावा तीन सीटों पर निर्दलीय आगे है.
पंजाब में कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. वहीं आम आदम पार्टी 3 और शिरोमणि अकाली दल एक सीट पर आगे है. इसके अलावा 2 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है. राज बब्बर आगे है.
पंजाब में अब बीजेपी एक सीट पर आगे है. वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस 5-5 सीटों पर आगे है. इसके अलावा अन्य दो सीट पर आगे है.
पंजाब में बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर आगे है. अन्य 2 सीटों पर आगे है.
पंजाब के जालांधर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी आगे चल रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
पंजाब में बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 4 और आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर आगे है. पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन नहीं किया है.
चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन पीछे चल रहे हैं.
पंजाब में 2-2 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर आगे है.
पंजाब में एक सीट पर कांग्रेस, एक सीट पर बीजेपी और एक सीट पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई है.
पंजाब की 13 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. थोड़ी देर में पहले रुझान सामने आएंगे. यहां आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के अलावा अकाली दल के बीच लड़ाई है.
पंजाब के अमृतसर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला ने कहा, "18वीं लोकसभा के लिए मतगणना शुरू होने वाली है. देश में एक नई, लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार बनेगी. हमें उम्मीद है कि भारत गठबंधन सरकार बनाएगा. पंजाब में हम 8-9 सीटें जीतेंगे और कुल मिलाकर हम 295 से अधिक सीटें जीतेंगे."
चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा है कि आज मंगलवार है, हनुमान जी का दिन है. लोगों ने अपनी राय जाहिर कर दी है. राय ईवीएम में बंद है. ईवीएम खुलेगी और राय सामने आएगी. जनता का जो भी फैसला होगा, उसे सभी को सम्मान के साथ स्वीकार करना चाहिए. यही भारतीय लोकतंत्र की क्षमता है.
बैकग्राउंड
Punjab Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: पंजाब में सभी 13 सीटों पर मतदान संपन्न हो गए हैं और अब केवल वोटों की गिनती जारी है. आज होने वाली मतगणना से यह साफ हो जाएगा कि यहां कौन बड़ी पार्टी बनकर उभरती है. चुनाव परिणाम को लेकर राजनीतिक पार्टियों में बेचैनी और बेसब्री दोनों दिख रही है. यहां आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती हो रही है.
पंजाब का चुनाव इस बार काफी रोमांचक रहा. 2019 में गठजोड़ करने वाली शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी ने इस बार अलग-अलग चुनाव लड़ा तो वहीं दिल्ली में एकजुट चुनाव लड़ने वाली आप और कांग्रेस भी यहां अपने दम पर ही चुनाव मैदान में उतरी. यहां आखिरी चरण में 1 जून को मतदान कराए गए और 62.80 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान में 1.48 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है जबकि बठिंडा में सबसे अधिक वोट डाले गए. यहां 69.36 प्रतिशत वोट पड़ा.
अमृतसर में हुई सबसे कम वोटिंग
यहां की 13 सीटों में गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, संगरुर, बठिंडा और पटियाला है. वोट प्रतिशत की बात करें तो अमृतसर में सबसे कम 56.06 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं आनंदपुर साहिब में 61.98 प्रतिशत, फरीदकोट में 63.34 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब में 62.53, फिरोजपुर में 67.02, गुरदासपुर में 66.67, होशियारपुर में 58.86, जालंधर में 59.70 फीसदी, खडूर साहिब में 62.55, लुधियाना में 60.12 फीसदी, पटियाला में 63.63 और संगरूर में 64.63 प्रतिशत वोटिंग हुई.
पंजाब चुनाव के प्रमुख चेहरे
पंजाब चुनाव के प्रमुख चेहरों में शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल, बीजेपी नेता और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, सांसद परनीत कौर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल हैं. हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा से फिर चुनाव लड़ा है. रवनीत सिंह बिट्टू हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं और उनका मुकाबला लुधियाना में राजा वडिंग से है. पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पटियाला से प्रत्याशी हैं तो आप के मंत्री कुलदीप सिंह अमृतसर से किस्मत आजमा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -