(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जेल में बंद अमृतपाल सिंह के पास कितनी संपत्ति? पंजाब में हासिल की है सबसे बड़ी जीत
Punjab Lok Sabha Election Result 2024: वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह ने असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद रहते हुए पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बड़ी जीत हासिल की है.
Punjab Lok Sabha Election Result 2024: पंजाब में इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सुपड़ा पूरी तरह साफ हो गया. पंजाब में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली. वहीं कांग्रेस को 7 और AAP को 3 सीटें मिली है. इसके अलावा एक सीट अकाली दल और 2 सीट निर्दलीय ने जीती है. लेकिन पंजाब में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा एक निर्दलीय प्रत्याशी की हो रही है वो है अमृतपाल सिंह. अमृतपाल की चर्चा होना इसलिए भी लाजमी में है कि उन्होंने पंजाब में सबसे बड़ी जीत हासिल की है.
31 वर्षीय खालिस्तान समर्थक व वारिस पंजाब के चीफ अमृतपाल सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया था. उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद किया गया है. उसे 23 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया गया था. वहीं पंजाब की खडूर साहिब सीट से अमृतपाल सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा.
अमृतपाल की तरफ से जो चुनावी हलफनामा दायर करवाया गया था. उसमें उसकी संपत्ति महज 1 हजार रुपए बताई गई थी. इसके साथ ही उनके पास कोई चल या अचल संपत्ति नहीं है. वहीं उनकी पत्नी किरणदीप कौर के पास 18.37 लाख रुपए की चल संपत्ति दिखाई गई थी. अमृतपाल को उनके माता-पिता पर निर्भर दिखाया गया था.
अमृतपाल सिंह ने जेल में बैठे-बैठे ही चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह जीरा को 1,97,120 वोटों से हराया. अमृतपाल को 4,04,430 वोट मिले तो वहीं कुलदीप सिंह जीरा को 2,07,310 वोट मिले. वहीं AAP प्रत्याशी लालजीत सिंह भुल्लर तीसरे स्थान पर रहे.
6 जून के बाद मनाएंगे जश्न
अमृतपाल सिंह की जीत के बाद उनकी मां बलविंदर कौर की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अमृतपाल के समर्थकों का शुक्रिया करते हुए लोगों से अपील की है वो 6 जून तक जश्न न मनाए. बलविंदर कौर ने कहा अमृतपाल की जीत उन लोगों को समर्पित है जिन्होंने जान गंवाई है. इसलिए वो 6 जून के बाद जश्न मनाएंगे.