Amritpal Singh News: अमृतपाल सिंह की जीत पर मां बलविंदर कौर की आई प्रतिक्रिया, बोलीं- 'हम 6 जून के बाद...'
Amritpal Singh Won: अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर ने कहा है कि मैं सभी समर्थकों और युवाओं का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं. हमारी जीत उन सभी लोगों को समर्पित है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है.
Amritpal Singh Latest News: पंजाब के खडूर साहिब लोकसभा सीट से 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की है. राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की जेल में अमृतपाल सिंह की अनुपस्थिति में परिवार और समर्थकों ने प्रचार किया था. अब चुनाव में जीत पर अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर की प्रतिक्रिया आई है.
अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर ने कहा, "मैं सभी समर्थकों और युवाओं का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं. मैं लोगों से भी अपील करती हूं कि वे 6 जून तक जश्न न मनाएं. हमारी जीत उन सभी लोगों को समर्पित है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. हम 6 जून के बाद जश्न मनाएंगे."
VIDEO | The Head of 'Waris Punjab De' Amritpal Singh has won the election from Khadoor Sahib Lok Sabha constituency as an independent candidate by a very good margin. He is serving a jail term in an Assam jail under National Security Act. He has been demanding a separate state.… pic.twitter.com/2K2QgpEYrD
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2024
कितने वोट से जीते अमृतपाल सिंह?
अमृतपाल सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह जीरा को 1,97,120 वोटों से हराकर सीट पर जीत हासिल कर ली है. अमृतपाल सिंह को 4,04,430 वोट मिले, जबकि जीरा को 2,07,310 वोट मिले. आम आदमी पार्टी के लालजीत सिंह भुल्लर 1,94,836 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि बीजेपी के मनजीत सिंह मन्ना को केवल 86,373 वोट मिले.
गौरतलब है कि पिछले साल अमृतपाल सिंह ने खालिस्तानी आंदोलन को लेकर बड़ी मुहिम छेड़ी थी. विदेशी भूमि पर कई लोगों ने खुलकर अमृतपाल सिंह का सपोर्ट किया था. इसके बाद हरकत में आई पुलिस और जांच एजेंसी ने कई दिनों की तलाशी के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अमृतपाल सिंह पर लगे गंभीर आरोपों को ध्यान में रखते हुए रासुका (एनएसए) भी लगाई गई थी. अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को पंजाब पुलिस ने अपने लिए बड़ी सफलता के रूप में रेखांकित किया था.
अमृतपाल सिंह और उनके कुछ समर्थकों पर पंजाब के अजनाला पुलिस थाने पर हमले का आरोप है. इसी केस में पुलिस कई दिनों की जद्दोजहद के बाद अमृतपाल सिंह को गिरप्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल सिंह असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया था.