Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में वोटिंग का सिलसिला जारी है. इस दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठा प्रचार कर रहे हैं. कल डेरा बल्लां के बारे में बीजेपी की तरफ से एक पोस्ट डाल दी गई कि उन्हें समर्थन है. डेरा बल्लां ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका बीजेपी को कोई समर्थन नहीं है. 


कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा की भी आई प्रतिक्रिया
वहीं पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने गुरदासपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद जब मीडियाकर्मियों से उनसे पूछा कि आप पंजाब के अलग-अलग इलाकों में प्रचार करने के लिए पहुंचे इस दौरान क्या रूझान देखने को मिला. इसपर बाजवा ने कहा कि पंजाब की 70% आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है, वहां मोदी विरोधी और बीजेपी विरोधी भावना है. 


‘राष्ट्रीय चुनावों में कांग्रेस का समर्थन करें’
कांग्रेस, AAP और अकाली दल पीएम मोदी के खिलाफ विकल्प हैं. ऐसे में अकाली दल को पीएम मोदी के करीबी माना जाता है. इसीलिए, ग्रामीण इलाकों में लोग उन्हें वोट देने के लिए तैयार नहीं हैं. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: पंजाब-हिमाचल की सभी सीटों पर 9 बजे तक इतना हुआ मतदान, कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान