Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होने जा रहा है. इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. इस बीच राजनीति के जानकार राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं. एबीपी न्यूज के शो 'सीधा सवाल' में CSDS के प्रोफेसर संजय कुमार ने चौंकाने वाला अनुमान लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि पंजाब में असली मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है.


CSDS के संजय कुमार ने कहा, ''पंजाब में कहने को तो लग रहा है कि यहां मुकाबला चतुष्कोणीय है. लेकिन यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी के पास दो सीटें थी लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि ये दोनों सीटों उन्होंने तब जीतीं थी, जब अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था.


पंजाब में लोकसभा चुनाव में क्या होगा?


चुनाव विश्लेषक संजय कुमार ने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि पंजाब में बीजेपी के लिए सीटें निकाल पाना बहुत मुश्किल होगी. सीधा-सीधा मुकाबला वहां आप और कांग्रेस के बीच में है. यहां सीटें आम आदमी पार्टी जीते या कांग्रेस. कुल मिलाकर सीटें इंडिया गठबंधन के पास ही जाएगी."






एग्जिट पोल को लेकर क्या बोले संजय कुमार?


एग्जिट पोल की विश्वसनीयता के सवाल पर उन्होंने कहा, ''एग्जिट पोल ज्यादातर गलत होते हैं, ये आरोप बेबुनियाद लगता है. क्योंकि हम आंकड़ों को देखते नहीं हैं? जैसे में अगर 2004 का उदाहरण दूं तो लोगों का कहना था कि सारे एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. CSDS के बारे में कहा जाता कि आपका एग्जिट पोल भी गलत हुआ था. कोई ये देखने की कोशिश नहीं करता है कि हमने कोई अनुमान ही नहीं लगाया था. न तो वोट शेयर का और ना ही सीट को लेकर. 


उन्होंने आगे कहा,  ''मुझे लगता है कि आंकड़े सही गलत हो सकते हैं. एग्जिट पोल आएंगे तो किसी के सही होंगे और किसी के आंकड़े गलत हो सकते हैं. हो सकता है कई के अनुमान सही हों लेकिन ये कोई साजिश का हिस्सा होते हैं मैं इससे सहमत नहीं हूं. 


ये भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Elections Voting: पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल, पोलिंग बूथों पर तैनात रहेंगे 70 हजार सुरक्षाकर्मी