Punjab Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन करने पर तजिंदर सिंह बिट्टू की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बहुत इमोशनल हूं कि कांग्रेस पार्टी को ऐसे छोड़ना पड़ा. वहां पर ऐसी परिस्थितियां बन गई है कि उसे छोड़ना पड़ा. इस पार्टी में मैंने 35 साल अपने लगाए है. कांग्रेस पार्टी मुद्दा से भटक चुकी है. मैं किसी के खिलाफ नहीं बोलना चाहता. मैंने पंजाब के भले के लिए सोचा और भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली. 


पंजाब के लोगों के लिए अगर कोई सही विकल्प है तो वो भारतीय जनता पार्टी है. पीएम मोदी हैं, केंद्रीय मंत्री अमित शाह हैं और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं. इन तीनों की तिकड़ी से पंजाब का भला होने जा रहा हैं. पंजाब के लोगों से मैं यहीं कहना चाहता हूं कि वो पीएम मोदी की लिडरशिप में आस्था रखे. तो आने वाला समय बड़ा सुनहरा होगा.


अश्विनी वैष्णव के सामने बिट्टू ने ग्रहण की बीजेपी की सदस्यता
तजिंदर सिंह बिट्टू केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और विनोद तावड़े के उपस्थिति बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान उनके साथ जालंधर लोकसभा सीट से प्रत्याशी व सांसद सुशील कुमार उर्फ रिंकू भी मौजूद रहे. 


पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी ने छोड़ा हाथ का साथ
वहीं तजिंदर सिंह बिट्टू के अलावा कांग्रेस से पूर्व सांसद स्वर्गिय संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर ने भी कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. कर्मजीत कौर चौधरी जालंधर से कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन पार्टी ने उनकी जगह पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी जालंधर से टिकट दे दिया. जिससे नाराज कर्मजीत कौर ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संतोख सिंह चौधरी का निधन हो गया था. उनकी सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से कर्मजीत कौर को टिकट दिया गया था. लेकिन वे सुशील कुमार रिंकू से चुनाव हार गई थी. 


यह भी पढ़ें: इलाज के लिए हॉस्पिटल जा रही महिला कैदी से जेल वैन में रेप, दो कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज