Shiromani Akali Dal Candidates: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पूर्व मुख्य संसदीय सचिव विरसा सिंह वल्टोहा को पार्टी का अध्यक्ष घोषित करने के साथ-साथ उन्हें खडूर साहिब सीट से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. इसी के साथ शिअद की ओर से पंडाब और चंडीगढ़ की सभी 14 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट के नाम फाइनल कर दिए हैं.
इसके पहले शिरोमणि अकाली दल ने बठिंडा, जालंधर, होशियारपुर, फिरोजपुर और लुधियाना में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. रणनीति के तहत इन सीटों पर शिअद ने अनुभवी और राजनीतिक विरासत वाले नेताओं को मौका दिया है. इसी के साथ बठिंडा से तीन बार की सांसद हरसिमरत कौर को चुनावी मैदान में उतारा है.
शिअद की ओर से पंजाब की सभी 13 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद अब लिस्ट देखी जाए तो-
गुरदासपुर से दलजीत सिंह चीमा
अमृत्सर से अनिल जोशी
खडूर साहिब से विरसा सिंह वल्टोहा
जालंधर से मोहिंदर सिंह केपी
होशियारपुर से सोहन सिंह
आनंदनपुर साहिब से प्रेम सिंह
लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों
फतेहगढ़ साहिब से बिक्रमजीत सिंह खालसा
फरीदकोट से राजविंदर सिंह
फिरोजपुर से नरदेव सिंह मान
बठिंडा से हरसिमरत कौर
संगरूर से इकबाल सिंह
पटियाला से नरिंदर कुमार शर्मा को टिकट दिया है.
बीजेपी और कांग्रेस में अभी भी सस्पेंस बरकरार
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी को अभी भी चार और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना बाकी है. इसके अलावा, कांग्रेस भी पांच सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन कर रही है.
पंजाब में एक चरण में होंगे लोकसभा चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग ने पंजाब के लिए सातवें चरण में मतदान कराना फाइनल किया है. पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग आखिरी चरण में यानी 1 जून 2024 को होगी. इसके तीन दिन बाद यानी 4 जून 2024 को उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा और चुनावी नतीजे घोषित हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: पंजाब लोकसभा चुनाव: फिर किसानों के गुस्से का शिकार हुए BJP उम्मीदवार दिनेश बब्बू