Punjab News: पंजाब में मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) की टीम पूरी तरह से तैयार है. यहां 1 जून को 13 लोकसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे जिसके लिए 24,451 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों को सुरक्षा देने के लिए केंद्रीय बलों की टीम भी लगाई गई है. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी. ( Sibin C ) ने बताया कि राज्य में सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा. 


चंडीगढ़ में मीडिया को संबोधित मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सिबिन ने जानकारी दी कि पंजाब में मतदाताओं की संख्या 2,14,61,739 है. इनमें से 1,12,86,726 पुरुष और 1,01,74,240 महिला मतदाता हैं जबकि 773 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस दौरान नोडल अधिकारी और आईपीएस अधिकारी एम एफ फारूकी भी उनके साथ मौजूद थे. सीईओ ने कहा कि पंजाब में मतदाताओं की संख्या में करीब सात लाख की वृद्धि हुई है. सीईओ ने बताया कि राज्य में फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 5,38,715 हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 1.90 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता  हैं जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या  1.50 लाख है.  


तैनात किए गए 70 हजार सुरक्षाकर्मी
सीईओ सिबिन ने बताया कि सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस बल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और होम गार्ड समेत लगभग 70,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. राज्य में कुल 24,451 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग होगी और लगभग 6,600 माइक्रो पर्यवेक्षक भी तैनात किए जाएंगे. पंजाब में 1,076 मॉडल मतदान केंद्र होंगे.


दिव्यांगों के लिए घर पर मतदान की सुविधा
इस वक्त पंजाब हीटवेव की चपेट में है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पीने के पानी, शेड, 'छबील' (मीठा पानी) और मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है. 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर पर मतदान की सुविधा जुड़े सवाल पर सीईओ सिबिन ने कहा कि ऐसे 12,843 मतदाता पहले ही इस सुविधा का लाभ उठाकर अपना वोट डाल चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- Gurugram Fire: मानेसर की कपड़ा फैक्ट्री में 18 घंटे तक भभकती रही आग, दमकल कर्मियों की मशक्कत जारी