Punjab News:  पंजाब के संगरूर में घग्गर नदी में आई बाढ़ के कारण पंजाब का हरियाणा के साथ संपर्क टूट गया है. लुधियाना हिसार नेशनल हाईवे पानी के चलते हुआ बंद हो गया है. रोड पर जाम लगा हुआ है और नेशनल हाईवे के ऊपर से पानी बह रहा है. वहीं फिरोजपुर में सतलुज नदी पर बना हजारे वाला पुल भी बह गया है. जिससे 2 दर्जन से ज्यादा गांव पानी से प्रभावित हो गए है. फिरोजपुर के करीब 60 गांव पानी में डूब गए है. 


रेस्क्यू ऑपरेशन तेज
भाखड़ा ब्यास बांध प्रबंधन की तरफ से अगले तीन दिनों तक पानी ना छोड़ने के फैसले के बाद अब पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है. रात के समय भी रेस्क्यू ऑपरेशन कई जगहों पर जारी रहा. बाढ की वजह से पंजाब के 14 जिलों के करीब 1058 गांव प्रभावित बताए जा रहे है. रोपड़ जिले की हालात भी खराब बताई जा रही है. 


लापता PRTC की बस भी मिली
चंडीगढ़ से मनाली गई PRTC की बस के अवशेष ब्यास नदी से मिले है. इसके साथ ही बस ड्राइवर का शव भी बरामद हुआ है. वहीं बस कंडक्टर अभी भी लापता बताया जा रहा है. 


मौसम खड़ी कर सकता है परेशानी
मौसम विभाग ने आज पूरे पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगर आज फिर से बारिश होती है तो रेस्क्यू ऑपरेशन की रफ्तार धीमी हो सकती है. 


जवानों की हिम्मत को सलाम
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी और बीएसएफ के जवानों के काम को लोग सलाम कर रहे है. एनडीआरएफ की टीमों ने रात को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा, इस दौरान पटियाला में जवानों ने 2 लोगों की जिंदगिया बचाई, दोनों गहरे पानी में फंसे हुए थे. एक व्यक्ति ने एक पेड़ को सहारा बनाया हुआ था, जिसे पकड़कर तेज बहाव वाले पानी में भी खड़े रहे. जिसे एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला. 


यह भी पढ़ें: Haryana: ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे हुड्डा, कहा- ‘समय रहते एहतियाती कदम उठाया जाता तो नहीं’..