Punjab: बेल्जियम की युवती ने की पंजाबी लड़के से शादी, सिख धर्म अपनाया, फेसबुक पर परवना चढ़ा इश्क
Kapurthala News: बेल्जियम की रहने वाली युवती जगदीप ने न केवल शादी की, बल्कि अमृत पान कर सिख धर्म को भी अपना लिया. निहंग जैल सिंह ने बताया कि फेसबुक के जरिए जगदीप कौर से दोस्ती हुई थी.
Punjab Love Story: कहा जाता है कि प्यार, जाति-धर्म, उम्र-सरहद नहीं देखता. कुछ ऐसा ही मामला पंजाब (Punjab) से आया है. यहां के एक युवक से बेल्जियम (Belgium) की रहने वाली युवती को फेसबुक (Facebook) के जरिए प्यार हो गया. इसके बाद क्या था, बेल्जियम की युवती जगदीप अपने प्यार को पाने के लिए पंजाब पहुंच गई और सिख रीति-रिवाज के साथ युवक से शादी कर ली.
जानकारी के मुताबिक बेल्जियम की युवती जगदीप को कपूरथला के गांव सिंधवा दोना के एक निहंग युवक जैल सिंह से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और नजदीकियां इतनी बढ़ी कि बात शादी तक पहुंच गई. फिर जगदीप सभी रुकावट और बंधन को तोड़कर 8 महीने पहले कपूरथला आ पहुंची और उसने और निहंग जैल सिंह ने शादी कर ली. यही नहीं बेल्जियम की रहने वाली युवती जगदीप ने न केवल शादी की, बल्कि अमृत पान कर सिख धर्म को भी अपना लिया.
ये भी पढ़ें- Punjab: पंजाब के फिरोजपुर में बॉर्डर के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने मार गिराया
सिर्फ अंग्रेजी समझती थी जगदीप कौर
निहंग जैल सिंह ने बताया कि फेसबुक के जरिए जगदीप कौर से दोस्ती हुई थी. उन्हें पहले पंजाबी भाषा समझ नहीं आती थी. वह केवल अंग्रेजी समझती थी, लेकिन फेसबुक पर चैटिंग के दौरान वे एक-दूसरे को चाहने लगे. फिर करीब 8 महीने पहले जगदीप बेल्जियम से कपूरथला आ गई. इसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब की हाजिरी में उनका आनंद कारज हुआ और अब वह एक-दूसरे के हो गए. जैल सिंह ने कहा कि जगदीप कौर चाहती थी कि वह सिंहों का बाना पहने, इसलिए आज वह सिंहनी के रूप में नतमस्तक होने आई है और उसने अमृत भी छका. इस बीच दोनों बीते मंगलवार को सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा बेर साहिब पहुंचे तो लोग भी इनके साथ सेल्फी लेते दिखे. फिलहाल इस शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है.