Ludhiana Court Blast Case: लुधियाना कोर्ट बम विस्फोट मामले की जांच के लिए चन्नी ने केंद्र सरकार से मदद मांगी
Punjab News: पंजाब सीएम चन्नी ने गुरुवार को केंद्र सरकार से मदद मांगने की बात कबुल की है. उन्होंने कहा कि केंद्र की एजेंसी पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है.
Ludhiana Court Blast Case: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को कहा कि हमने लुधियाना कोर्ट बम विस्फोट मामले की जांच के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है. चन्नी ने कहा कि उन्होंने विस्फोट के कुछ घंटे बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की. इसके बाद केंद्र ने बम विस्फोट की जांच के लिए पंजाब में NIA टीम भेजी हैं. लुधियाना की जिला अदालत परिसर में गुरुवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं. इसके बाद पंजाब सरकार ने राज्य भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
हम पूरी तरह सतर्क
मुख्यमंत्री ने विस्फोट के मद्देनजर खुफिया तंत्रों के विफल होने की आशंकाओं को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि कहा, "ऐसा कुछ भी नहीं है, हम पूरी तरह से सतर्क हैं." सीएम ने गुरुवार को आशंका जतायी थी कि विस्फोट द्वारा राज्य में 'अराजकता' पैदा करने का प्रयास हो सकता है. जहां आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने हैं. चन्नी ने बाद में लुधियाना के मुल्लांपुरा दाखा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने, विस्फोट और पिछले कुछ दिनों में कथित बेअदबी की कोशिशों के आपस में जुड़े होने की बात कही. बता दें कि पंजाब पुलिस को संदेह है कि विस्फोट में मारा गया व्यक्ति विस्फोटक लगाने की कोशिश कर रहा था या फिर वह आत्मघाती हमलावर भी हो सकता है.
बेअदबी का कोई सबूत नहीं
सीएम ने चन्नी ने कहा, "हमें बेअदबी का प्रयास या कोई अन्य सबूत नहीं मिला." एक व्यक्ति गुरुद्वारे की ओर भागा. इस मामले की जांच की जा रही है. इसको लेकर दर्ज की गयी प्राथमिकी में संशोधन किया जाएगा. गुरुद्वारे में बेअदबी के प्रयास का कोई सबूत नहीं मिला है. व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज करने पर सरकार विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें-