Ludhiana News: पंजाब के लुधियाना से एक युवती की हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी. युवती की हत्या कर उसके शव को एक तबेले में दफना दिया गया. हैरानी की बात यह है कि इस हत्या की खबर किसी को नहीं थी फिर फिलीपींस की राजधानी मनीला से इस हत्या का खुलासा हुआ.
आखिर क्यों किया प्रेमिका का मर्डर
मृतक जसपिंदर कौर और परम दूर के रिश्तेदार थे. दोनों में पिछले लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जसपिंदर परम से शादी करना चाहती थी. 24 नवंबर को 12 तोले सोना और 20 हजार रुपये की नकदी लेकर जसपिंदर अपने प्रेमी परमप्रीत सिंह उर्फ परम के पास पहुंची. तो परम और उसके दोस्तों ने जसपिंदर को कार में बैठाया. रास्ते में जसपिंदर परम पर शादी का दबाव बनाने लगी तो परम ने शादी से साफ इंकार कर दिया. दोनों के बीच झगड़ा होने लगा फिर परम और उसके दोस्त एकमप्रीत ने गला दबाकर जसपिंदर की हत्या कर दी.
हत्या के बाद उन्होंने शव को अबोहर ब्रांच नहर में फेंक दिया. लेकिन नहर में पानी कम होने की वजह से परम और उसके दोस्त डर गए और मृतक जसपिंदर का शव एक तबेले में ले जाकर दफना दिया. 24 नवंबर को युवती के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाने के लिए उसके परिजन जब हठूर थाने में पहुंचे तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. घटना के लगभग 13 दिन बाद धारा 346 और 120-बी में मुकदमा दर्ज किया गया.
कैसे हुआ हत्या का खुलासा
तीन दिसंबर को फिलीपींस की राजधानी मनीला से आरोपी परम के पिता हरपिंदर सिंह ने जसपिंदर कौर के परिवार को बता दिया था कि उनकी बेटी का कत्ल हो चुका है. इसके बाद पीड़ित परिवार दोबारा पुलिस के पास पहुंचा और सारी जानकारी दी. मुकदमा दर्ज कर पुलिस जसपिंदर कौर और परम के मोबाइल फोन के रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई. इसके बाद कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई और पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.