Punjab Thread Factory Fire: पंजाब के लुधियाना की बस्ती जोधेवाल के पास एक धागा फैक्ट्री में आज सोमवार की सुबह आग लगने से चारों तरफ हड़कंप मच गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होने इस भीषण आग पर काबू पाया. धागा बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों रुपये की ऊन जलकर राख हो गई.


एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू


इस फैक्ट्री से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. हालांकि लोगों ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग बढ़ गई. इस आग ने पूरी बिल्डिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही भीषण आग की लपटें पास की फैक्ट्री के लोगों तक पहुंचने लगीं. वहीं एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है.



फैक्ट्री की चौथी मंजिल पर लगी आग


बता दें कि न्यू शक्ति नगर की गली नंबर 8 स्थित श्रीराम मूल ट्रेडर्स फैक्ट्री की चौथी मंजिल पर आग को देख देख लोगों ने फोन पर इसकी सूचना उसके मालिक नीरज गोयल को दी. इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया. आग की घटना की जानकारी मिलते ही टिब्बा थाने और बस्ती जोधेवाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल से भीड़ को तितर-बितर किया. घटनास्थल पर दमकल की 8 से 10 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं.


जून में शोरूम में लगी थी आग


इससे पहले भी लुधियाना के चार खंबा रोड स्थित लकी टॉवल हाउस में भीषण आग लगी थी. इस साल जून के महीने में हुई इस घटना में शोरूम में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया था. यह आग बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी जो धीरे-धीरे पूरे शोरूम में फैल गई.


Punjab: कांग्रेस से बीजेपी में आए 4 नेताओं को जान का खतरा, गृह मंत्रालय ने दी X कैटेगरी की सुरक्षा