Punjab Latest News: पंजाब के लुधियाना जिले के गांव हियातपुर में एक घर के आंगन में दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में आंगन में खेल रही डेढ़ साल की मासूम बच्ची बानी कौर की मौत हो गई. मासूम की मौत लोहे का गेट उसके ऊपर गिरने की वजह से हुई. यह घटना मंगलवार (19 नवंबर 2024) की है.  


दरअसल, लुधियाना के थाना प्रभारी मुखी पवित्र सिंह ने बताया कि लड़की के पिता दर्शन सिंह की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी. उनके घर लड़की बानी कौर का जन्म हुआ. बानी कौर के जन्म के कुछ समय बाद ही दर्शन सिंह ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. 


तलाक के बाद बानी दादी के साथ रहने लगी. दर्शन सिंह खुद रोजगार के लिए अमेरिका चले गए. जबकि हियातपुर में बानी कौर का पालन-पोषण उनकी दादी गुरदेव कौर कर रही थीं. सबकुछ ठीक चल रहा था. बानी भी दादी के साथ रम गई थी. 


ऐसे हुआ हादसा 


थाना प्रमुख पवित्र सिंह ने इस घटना के बारे में बताया कि गुरदेव कौर ने पुलिस को बयान दर्ज कराया कि घर में कुछ निर्माण का काम चल रहा था. घटना के समय राजमिस्त्री टाइलें लगा रहे थे. राजमिस्त्रियों द्वारा एक लोहे का गेट खोला गया और उसे दीवार पर लगा दिया गया. लोहे का गेट अभी मजबूती से फिक्स नहीं हुआ था.


इस बीच घर के आंगन में मासूम बानी कौर खेल रही थी. घर में खेल रही बच्ची बानी कौर ने उस लोहे के गेट पर चढ़ने की कोशिश की. तभी लोहे का भारी गेट उसके ऊपर गिर गया. दादी और घर के मजदूरों ने बानी कौर को लोहे के गेट के नीचे से निकाला और अस्पताल ले आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


थाना अध्यक्ष ने बताया कि बच्ची बानी कौर का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस हादसे की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 


क्या पंजाब के किसान रात में पराली में लगा रहे आग, जानें- कैसे डिटेक्ट करता है सैटेलाइट?