Punjab News: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) के जगराओं पुल पर एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिस के साथ जमकर बहसबाजी की. दरअसल यह शख्स पेशे से इंजीनियर है और वो सार्वजनिक जगह पर सिगरेट पी रहा था. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसे रुकने कहा तो वह शख्स वहां से अपनी गाड़ी निकाल कर भाग गया. उस समय ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी परमजीत सिंह वहां मौजूद थे. उन्होंने अगले चौक पर तैनात पुलिसकर्मी को फोन किया और उस शख्स को रोकने के लिए कहा. वो शख्स वहां भी नहीं रुका. हालांकि, पुलिस कर्मचारी ने उसे जालंधर बाईपास जाने वाले रास्ते के बीच पड़ने वाले जगराओं पुल पर गाड़ी के साथ पकड़ लिया.
आरोपी इंजीनियर का नाम ऋषभ है. पकड़े जाने के बाद उसने जमकर हंगामा किया. आरोपी ने अपना वर्चस्व दिखाने के लिए खुद को पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू का पड़ोसी बताने लगा. मामला इतना बढ़ गया कि ट्रैफिक कर्मचारियों को ट्रैफिक जोन इंचार्ज अशोक कुमार को मौके पर बुलाना पड़ा. इसी बीच डिवीजन नंबर 2 थाना को भी सूचित किया गया. खुद पर मामला दर्ज होता देख युवक की अकड़ निकल गई. आरोपी इंजीनियर पुलिस पर गुस्सा हो गया और लगभग 2 घंटे तक जगराओं पुल पर ड्रामा करता रहा.
युवक ने पुलिस को ऑनलाइन आरसी चेक करने को कहा
आरोपी से कहा गया कि वो अपनी गाड़ी से बाहर और गाड़ी के पेपर चेक करवाए, लेकिन इसके बावजूद भी युवक गाड़ी से बाहर नहीं निकला. युवक उल्टा पुलिस को ही RC ऑनलाइन चेक करने के लिए कहने लगा. युवक कहने लगा कि उसे देर हो रही है. गुस्साए युवक ने कहा कि पुलिस चौकियों पर पढ़ी-लिखी पुलिस लगानी चाहिए. आरोपी युवक ने पुलिस कर्मचारियों के सामने ही धूम्रपान करने लगा. इसके बाद युवक इस बात पर बहस करने लगा कि सड़क पर इतनी महिलाएं बिना हेलमेट के बाइक चलाती हैं, उनका चालान क्यों नहीं लगता.
युवक का हुआ चालान
पुलिस कर्मचारियों ने युवक को समझाया कि गाड़ी में धूम्रपान करने से आग लगने जैसे खतरे हो सकते हैं और इसलिए उन्होंने कार में धूम्रपान नहीं करने की बात कही थी. अंत में मामला बढ़ता देख युवक ने माफी मांगा और चालान भी करवाई. युवक ऋषभ के अनुसार वह जरूरी काम से कहीं जा रहा था और वह लेट हो रहा था. इसी वजह से गुस्से में उसने पुलिस कर्मचारियों के साथ गलत व्यवहार किया. उसे अपनी इस हरकत के लिए मांफी भी मांगी.
यह भी पढ़ें- Punjab: अमृतसर में BSF ने भारत-पाक सीमा के पास मार गिराया ड्रोन, पांच किलो हेरोइन बरामद