Punjab News: राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को अब पार्टी के लुधियाना से सासंद रवनीत सिंह बिट्टू ने निशाने पर ले लिया है. बिट्टू ने सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा है कि हमें कोरोना वायरस (Coronavirus) का इलाज मिल चुका है लेकिन इनका समाधान नहीं हो रहा है. बिट्टू ने यहां तक कह दिया कि पार्टी की नेशनल लीडरशिप के पास भी सिद्धू की समास्याओं का कोई समाधान नहीं है.
बिट्टू ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ''हमारी पार्टी की हाईकमान सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), प्रियंका गांधी और राहुत गांधी सिद्धू की समस्या का समाधान नहीं निकाल पाए हैं. उन्हें राज्य कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया. उनके कहने पर अमरिंदर को सीएम की कुर्सी से हटाया गया. फिर भी सिद्धू प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और अपनी पार्टी की सरकार के खिलाफ बोलते हैं और क्या किया जाना चाहिए.''
बिट्टू ने सिद्धू पर चुटकी लेते हुए कहा, ''हमें कोरोना वायरस का टीका मिल चुका है, पर इनका कोई पता नहीं है.''
कांग्रेस के लिए क्यों अच्छी नहीं है सिद्धू की आलोचना?
सांसद बिट्टू पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के बेटे हैं. उन्होंने कहा, ''हमारे सीएम कोई घोषणा करते हैं और हमारे अध्यक्ष सिद्धू प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उसमें कमियां निकालने लग जाते हैं. बेहतर है कि सिद्धू को आधिकारिक मीटिंग का हिस्सा बनााया जाए. सीएम क्यों नहीं सिद्धू को पहले फैसलों के बारे में बता देते, नहीं तो फिर वो जाकर सवाल उठाते रहेंगे.''
बिट्टू ने राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ की तारीफ की. कांग्रेस सांसद ने कहा, ''सुनील जाखड़ राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. उनके रहते कांग्रेस में कभी कोई समस्या नहीं हुआ. मैं एक छोटा पार्टी वर्कर हूं. मैं सिद्धू पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. लेकिन इस तरह पार्टी नेता द्वारा अपनी सरकार की आलोचना करना हमारे लिए अच्छा नहीं है.''
बता दें कि कुछ महीने पहले जब सिद्धू को राज्य कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था तो बिट्टू भी रेस में शामिल थे.
Petrol-Diesel Price In Punjab: पंजाब में आज से सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, चेक करें ताजा रेट