Punjab: पंजाब सरकार ने गुरुवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 21 आईएएस और 47 पीसीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों में सुमेर सिंह गुर्जर को सचिव, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास के अलावा रूपनगर संभाग का आयुक्त बनाया गया है. आदेश के अनुसार कुमार अमित को पंजाब लघु उद्योग निर्यात निगम के प्रबंध निदेशक के अलावा मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव के रूप में तैनात किया गया है. बलदीप कौर को मानसा का उपायुक्त नियुक्त किया गया है.


इसके अनुसार श्रमायुक्त अरुण सेखरी को आयुक्त पटियाला संभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि अभिनव को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में तैनात किया गया है. आईएएस अधिकारियों के अलावा जसबीर सिंह, अमित बाम्बी, मंदीप कौर, रजत ओबेरॉय समेत 47 पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.


Bhagwant Mann Marriage: गुरप्रीत कौर संग सीएम भगवंत मान की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, शादी में ये लोग रहे मौजूद


इससे पहले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)के वरिष्ठ अधिकारी गौरव यादव ने मंगलवार को पंजाब के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का कार्यभार ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने ‘‘गैंगस्टर कल्चर’’ को खत्म करने और मादक पदार्थों के खतरे को नियंत्रित करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. राज्य के मौजूदा पुलिस प्रमुख वी.के.भावरा के मंगलवार को दो महीने के अवकाश पर जाने की वजह से यादव को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई. राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यादव पंजाब के विशेष डीजीपी (प्रशासन) पद भी बने रहेंगे.


Jewar Airport: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा हरियाणा, 2415 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी सड़क