Patiala Kali Mata Mandir Desecration: पटियाला के ऐतिहासिक काली मंदिर में सोमवार को बेअदबी का प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने इस संबंध में कहा कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें व्यक्ति मंदिर के बाड़े पर चढ़ता दिखाई दे रहा है और वह उस स्थान पर पहुंचा गया जहां देवी की मूर्ति है.


पटियाला के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने फोन पर बताया कि आरोपी की पहचान नैनकलां गांव निवासी राजबीर सिंह के रूप में हुई है. उन्होंने आगे कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.


मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने निंदा करते हुए यह कहा 
इस बीच, कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की और पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा सांप्रदायिक नफरत फैलाने की आशंका व्यक्त की. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट किया, ‘‘आज अपराह्न करीब 2.30 बजे एक व्यक्ति पटियाला के श्री काली माता मंदिर पहुंचा और उस दहलीज पर चढ़ गया, जहां श्री काली माता जी की मूर्ति स्थापित है. इसके बाद उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.’’


उन्होंने कहा, ‘‘कुछ निहित स्वार्थी तत्व आगामी चुनावों को देखते हुए पंजाब के सामाजिक समरसता (Harmony) को अस्थिर करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें उनके द्वेषपूर्ण मंसूबों में कामयाब नहीं होने दूंगा.’’






पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का इस संबंध में यह है कहना 
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी घटना की निंदा की और कहा, ‘‘पंजाब में शांति भंग करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैं निर्वाचन आयोग से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं ताकि राज्य में माहौल खराब न हो.’’ वहीं पंजाब बीजेपी नेता सुभाष शर्मा ने भी पटियाला मंदिर में बेअदबी के प्रयास की कड़ी निंदा की.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोपी को सजा देने का किया आग्रह
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में माहौल खराब करने की साजिशें जारी हैं. उन्होंने पटियाला में बेअदबी की कोशिश की निंदा की. केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पटियाला के श्री काली माता मंदिर में बेअदबी की कोशिश बेहद निंदनीय है. आरोपी को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.’’


सुखबीर सिंह बादल ने घटना के पीछे नफरत फैलाने की साजिश की जताई आशंका 
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी घटना की निंदा की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमने पंजाब के बाहर की ताकतों द्वारा हिंदुओं और सिखों के उपासना स्थलों में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की साजिशों की आशंका जतायी थी और इसको लेकर आगाह किया था. सबसे बुरा भय सच हो रहा है. आइए हम सभी शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए उनके खिलाफ एकजुट रहें.’’


बादल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘यह कांग्रेस के शासन में पंजाब में बेअदबी के अनगिनत कृत्यों में से एक और मामला है ....’’






 


यह भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने में इस वजह से हुई देरी, अमरिंदर सिंह के खिलाफ इन्हें टिकट मिलना तय


Punjab-Haryana Corona Cases: हरियाणा में कोरोना की रफ्तार नहीं हो रही कम, पिछले 24 घंटें में मिले 6,007 नए कोरोना मामले