Punjab News: पंजाब में ट्रैफिक नियमों को लागू करवाने के लिए पुलिस ने सख्ती के साथ ट्रैक्टरों पर स्पीकर लगाकर ध्वनि प्रदूषण कर रहे चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ऐसे में लुधियाना (Ludhiana) के खन्ना इलाके में ट्रैफिक पुलिस के सामने एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक शख्स ने 52 स्पीकर वाले साउंड सिस्टम को ट्रैक्टर पर लगा कर उसकी ऊंचाई ट्रक से भी ज्यादा कर ली है.


खन्ना ट्रैफिक पुलिस ने इस हैरतअंगेज ट्रैक्टर को थाने मे बंद किया है. जिस शख्स का ये ट्रैक्टर है उसने इस पर 52 स्पीकर के साथ प्रेशर हॉर्न भी इस पर लगा रखा था. शख्स इसी ट्रैक्टर से स्कूल और कॉलेज के बाहर हुड़दंग करता था. वहीं इस मामले में ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि, इस शख्स के ट्रैक्टर का चालान करके ट्रैक्टर को बाउंड कर लिया गया है. वहीं अब इस ट्रैक्टर पर 1.5 से 2 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. 


1.25 लाख से 2 लाख रुपये का लगेगा जुर्माना


ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज परमजीत सिंह बैनीपाल ने बाताया कि इस शख्स को पहले भी वार्निंग दी गई थी, लेकिन ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. जब ट्रैफिक पुलिस ने इसे पकड़ने की कोशिश की तो शख्स ने ट्रैक्टर को भगा लिया. इसके बाद पुलिस ने इसका पीछा किया और इसे पकड़ा. उन्होंने आगे बताया कि, हमने चलान किया है अब अदालत इस मामले मे जुर्माना लगाएगी जो कि 1.25 लाख से 2 लाख रुपये तक हो सकता है.


न नंबर है ना आरसी, कर चुका है 6 आफेंस


ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि इसपर छह आफेंस लगाए गए हैं. इसके पास न ही इसका नंबर है और न ही आरसी है. इसके साथ ही इसका न ही इंशोरेंस है और न ही पोलियुशन सर्टिफिकेट है. साथ ही इसका ऊंचाई 10 से 12 फुट तक है. ये ऐसा पहला मामला है जब किसी ट्रैक्टर का चालान हुआ होगा.



यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह की वजह से अमृतसर में हुए 3 ब्लास्ट ! IED बनाने वाले मास्टरमाइंड ने खुद किया बड़ा खुलासा